लास एंजिलिस: अमेरिका में 15 साल की एक मुस्लिम लड़की ने दावा किया है कि उसे उसके हिजाब के कारण ड्राईवर द्वारा एक स्कूल बस से दो बार उतारा गया. लड़की के परिवार ने स्कूल वालों से माफी की मांग की है.



परिवार के वकील रानडाल स्पेंसर ने कहा कि उताह के प्रोवो सिटी में टिम्पव्यू हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़की जान्ना बाकिर से बस चालक ने बस की इंटरकाम सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बस से उतर जाओ, तुम यहां की नहीं हो.

बाकिर के हवाले से एबीसी न्यूज से जुड़े ‘डब्ल्यबीएनडी एलडी’ ने कहा, ‘‘यह (हिजाब) इसका हिस्सा है कि मैं कौन हूं और कहां से आती हूं और यह मेरे धर्म का हिस्सा है. हर दिन मैं अपने कपड़ों के साथ अपने हिजाब का मिलान करती हूं.’’

उन्होंने पिछले महीने हुई इस घटना के बारे में कहा कि चालक ने कहा, ‘हे, तुम नीली चीज (स्कार्फ) वाली, तुम इस बस पर नहीं चढो और मैंने कभी तुम्हें सवार होते नहीं देखा इसलिए उतर जाओ.’ उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदा महसूस हुआ और वह बस से उतरकर रोने लगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत शर्मिंदा हुई कि किस तरह हर कोई उन्हें घूर रहा था.’’