World Muslim Population: इस्लाम दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है. प्यू रिसर्च ने साल 2015 के आंकड़े पेश किए हैं, जिसके मुताबिक दुनिया के कुल मुसलमानों की संख्या 1.8 अरब है. यह संख्या दुनिया की कुल आबादी का लगभग 24 फीसदी होता है. इसके साथ इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है. पहले नंबर पर क्रिश्चियन धर्म आता है, वहीं हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या तीसरे नंबर पर है. जिस रफ्तार से मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है, प्यू रिसर्च ने इससे जुड़ा भी आंकड़ा पेश किया है.
प्यू रिसर्च ने बताया कि इस शताब्दी के अंत तक इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या इतनी बढ़ जाएगी कि वे क्रिश्चियन धर्म को पीछे कर देंगे. प्यू रिसर्च ने साल 2015 से 2060 के बीच होने वाले परिवर्तन को लेकर एक अनुमान पेश किया है. इसके मुताबिक, साल 2060 तक मुसलमानों की आबादी 70 प्रतिशत तक अधिक हो जाएगी. वहीं इस दौरान यानी साल 2015 से 2060 के बीच ही इसाई आबादी महज 34 फीसदी बढ़ेगी.
साल 2060 तक हिंदुओं की संख्या 27 फीसदी बढ़ेगी
आबादी बढ़ाने के मामले में हिंदुओं की रफ्तार और भी धीमी है. प्यू रिसर्च की मानें तो साल 2015 से 2060 के बीच हिंदुओं की आबादी में महज 27 फीसदी इजाफा होगा. इस रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली जानकारी भी है. साल 2060 तक में बुद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या घटेगी. प्यू रिसर्च का अनुमान है कि यह 7 फीसदी तक हो सकती है. यानी साल 2060 तक में बुद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या 7 फीसदी तक की गिरावट हो सकती है.
दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा इस्लाम
अगर पूरी दुनिया की बढ़ रही आबादी की बात करें तो प्यू रिसर्च ने अनुमान लगाया है कि साल 2015 से 2060 के बीच में दुनिया की कुल आबादी में लगभग 32 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस बीच सबसे अधिक मुसलमानों की संख्या बढ़ने वाली है. प्यू रिसर्च ने धर्म के आधार पर आबादी बढ़न के कई कारण बताए हैं. इसमें अधिक बच्चे पैदा करना और धर्म परिवर्तन शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Paetongtarn Shinawatra: कौन हैं पैटोंगटार्न शिनावात्रा, जो बन गईं थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री