Prince Harry Revealed : ब्रिटेन के राजा प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) के बेटे प्रिंस हैरी ने साल 2020 के जनवरी महीने में उनके साथ हुई घटना का खुलासा नेटफ्लिक्स पर आई एक सीरीज में किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने भाई प्रिंस विलियम, पिता प्रिंस चार्ल्स और दादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मिलने के लिए सैंड्रिंघम बुलाया गया था. प्रिंस हैरी की पत्नी के खिलाफ मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट छप रही हैं. बता दें कि उनकी पत्नी मेघन मार्कल को महारानी के निधन के बाद शाही संस्कार में नहीं शामिल होने दिया गया था.
इसके बाद प्रिंस हैरी ने फैसला किया था कि वह अपने परिवार के साथ कनाडा शिफ्ट हो जाएंगे. हालांकि उन्होंने रानी के लिए काम बंद करने की बात नहीं कही थी. उन्होंने कहा कि चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी उन्हें उम्मीद थी.
नेटफ्लिक्स पर आई है सीरीज
नेटफ्लिक्स पर आई एक वेब सीरीज के सबसे लेटेस्ट एपिसोड में प्रिंस हैरी ने परदे के पीछे की सारी कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि प्रिंस विलियम उन पर चिल्लाए थे. मैंने जो प्रस्ताव सार्वजनिक किए थे, उन्ही के साथ सैंड्रिंघम गया था, लेकिन वहां पहुंचने पर मुझे पांच विकल्प दिए गए. मैंने उनमें से तीन को चुना. उन्होंने कहा कि मेरे पास अपना रोजगार है, लेकिन मैं महारानी का भी सहयोग करूंगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत जल्दी साफ हो गया कि वहां बहस नहीं की जा सकती थी.
प्रिंस हैरी ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि "मेरे भाई मुझ पर भयानक रूप से चिल्लाए और मेरे पिता ने भी कुछ ऐसी बातें कहीं जो सच नहीं थीं. मेरी दादी चुपचाप वहां बैठी रहीं और सब कुछ मान लिया. लेकिन हर एक को पारिवारिक नजरिये से यह समझना होगा कि उनकी जिम्मेदारी क्या है."
परिवार ने नहीं किया विश्वास
हैरी ने कहा कि बैठक बेनतीजा खत्म हुई थी. परिवार पर हैरी ने कहा कि उन्होंने (रॉयल फैमिली) वही देखा जो वे देखना चाहते थे.
घर से निकाल दिया गया है
प्रिंस हैरी ने यहां तक कहा कि उनके और विलियम के नाम पर एक बयान दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि विलियम ने हैरी को परिवार से बाहर कर दिया है. हैरी ने कहा कि उनके नाम से किसी बयान के बारे में उसे कभी नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि मैं महज 4 घंटे में विलियम के बचाव में आ गया, जबकि उन्होंने मेघन और मेरे लिए तीन साल तक ऐसा नहीं किया.