Mizoram Air Strike: ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यांमार की सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर बम बरसाए हैं. खबर के अनुसार, म्यांमार ने मिजोरम की सीमा में विद्रोही कैंप के अंदर घुसकर हमला किया, जिसके बाद सीमा से सटे गांवों में डर का माहौल बना हआ है. इस बीच भारतीय सेना ने म्यांमार के भारतीय सीमा में घुसकर हमला करने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.


दरअसल, ब्रिटिश मीडिया द गार्जियन ने चश्मदीद के हवाले से दावा करते हुए कहा है कि म्यांमार की सेना ने मिजोरम में एक कैंप पर एयरस्ट्राइक की है. म्यांमार ने भारत की सीमा में दो बम गिराए थे, इस हमले में किसी के हताहत होने का दावा नहीं किया गया है. वहीं इन दावों को खारिज करते हुए भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि हमारी सीमा में कोई एयरस्ट्राइक नहीं हुई है.  


म्यांमार जुंटा 2021 में किया था तख्तापलट
म्यांमार में इस समय जुंटा का शासन है, जिसने फरवरी 2021 में तख्तापलट में देश पर कब्जा जमा लिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार की दोपहर म्यांमार की सेना ने अपने चिन राज्य में कैंप विक्टोरिया पर बमबारी की थी. एक विद्रोही कमांडर ने गार्जियन से इस खबर की पुष्टि की है.


म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल के लिए संघर्ष
कैंप विक्टोरिया एक जातीय सशस्त्र समूह है, जो चिन नेशनल आर्मी (CNA) के तौर पर काम करता है. कैंप विक्टोरिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बैनर के नीचे म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए अन्य विद्रोही समूहों के साथ म्यांमार की सेना से संघर्ष कर रहा है. वहीं, इसका प्रशिक्षण शिविर मिजोरम की सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.


द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम के फरकावन गांव में दो स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि दो बम भारत की सीमा में गिरे हैं. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस हमले के साथ ही भारत, थाईलैंड और बांग्लादेश में तनाव की स्थिती बन गई है.  


यह भी पढ़ें: कोविड मौतों के आंकड़े छिपाने वाले चीन को WHO की दो टूक, अमेरिका की तारीफ के बांधे पुल