यांगून: म्यांमार का एक मिलिट्री प्लेन बुधवार को म्यांमार के दक्षिणी शहर म्येइक और यांगून के बीच लापता हो गया. खबरों के मुताबिक इस विमान में 116 लोग सवार थे. इस घटना की पुष्टि म्यांमार के सेना प्रमुख और एयरपोर्ट के सूत्रों ने की.


जानें सेना प्रमुख ने क्या कहा ?


म्यांमार के कमांडर इन चीफ के ऑफिस ने ने एक बयान में कहा है, ‘‘दावेई के करीब 20 मील दूर पश्चिम में पहुंचने पर दिन में एक बजकर 35 मिनट (वैश्विक समयानुसार सात बजकर पांच मिनट) पर विमान से संपर्क अचानक टूट गया.’’


''तकनीकी खराबी हो सकती है वजह''


खबरों के मुताबिक चूंकि जहां विमान लापता हुआ, वहां मौसम साफ है इसलिए विमान से संपर्क टूटने की वजह मौसम की खराबी नहीं बल्कि तकनीकी खराबी बताई जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


विमान में सवार थे 116 लोग


सेना प्रमुख के मुताबिक मिलिट्री प्लेन का तलाश और बचाव अभियान जारी है. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया है कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे.