यांगून: म्यांमारर में पिछले महीने सेना द्वारा किए गए तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बुधवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी. सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों में मृतकों की संख्या के बारे में बताया गया है. स्वतंत्र चैनल और ऑनलाइन न्यूज सर्विस 'डेमोक्रेटिक वॉइस ऑफ बर्मा' के मुताबिक मोनयावा शहर में तख्तापलट के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे.


सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गयी. सोशल मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक दो लोगों को गोली मार दी गयी. मिंगयान में प्रदर्शन में 14 वर्षीय लड़के की मौत की खबर मिली है. बाद में गोलीबारी में एक और व्यक्ति की मौत हो गयी. म्यांमार में एक फरवरी को तख्तापलट के बाद से प्रदर्शनकारी लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं. लोग आंग सान सू ची समेत अन्य नेताओं को रिहा किए जाने की मांग कर रहे हैं.


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि रविवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कम से कम 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी. हिंसा बढ़ने के बीच म्यांमा में राजनीतिक संकट के समाधान के लिए कूटनीतिक प्रयास भी किए जा रहे हैं.


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को म्यांमा के मामले पर बैठक होने की संभावना है। ब्रिटेन ने इस बैठक का अनुरोध किया है. हालांकि, म्यांमा के खिलाफ किसी समन्वित कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्य चीन और रूस वीटो लगा सकते हैं. कुछ देशों ने म्यांमा पर प्रतिबंध लगाए हैं जबकि कुछ देश प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.


म्यांमार तख्तापलट: सेना की कार्रवाई में 18 प्रदर्शनकारियों की मौत, भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कही ये बात