बंदूक पर भारी पड़ी अहिंसा, म्यांमार में घुटने पर बैठी नन के सामने झुके सैनिक
म्यांमार से एक नन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नन सैनिकों के सामने घुटने टेक कर बैठी है. वहीं, दो सैनिक भी उनके सामने हाथ जोड़ कर बैठे हैं.
म्यांमार से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में एक नन सैनिकों के सामने घुटने टेक के बैठी है. वहीं, दो सैनिक भी नन के सामने हाथ जोड़ कर बैठे हैं. खबरों के अनुसार, नन के आगे सैनिकों ने घुटने टेक दिये.
दरअसल, इस तस्वीर के सामने आते ही मीडिया मामले को समझने में लग गई जिसके बाद पता चला कि तख्तापलट के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन की कई घटनाएं आये दिन हो रही हैं जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है. ऐसा ही कुछ उस वक्त हो रहा था जब प्रदर्शनाकारियों के सामने सैनिकों ने बंदूके तान दी थी लेकिन तभी उन्हें बचाने के लिए ये नन सैनिकों के सामने बैठ गई और कहा, इन्हें छोड़ दो भले ही मेरी जान ले लो.
बताया जा रहा है कि सिस्टर का नाम ऐन रोजे है जो एक कैथोलिक नन हैं. सैनिकों को कैसे गोलिया चलाने से रोका जा सकता है वो ये शायद अच्छे से जानती थी. नन सफेद रोब और काले होबिट में सड़क के बीचो बीच हाथ फैला कर सैनिकों के सामने बैठ गई और उनसे गोली ना चलाने की गुहार लगाई. जिसके बाद नन को ऐसे देख सैनिकों ने बंदूकों को छोड़ उनके सामने हाथ जोड़ कर बैठ गए. बताया जा रहा है कि ये घटना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की है जिसके बाद उनकी ये वायरल तस्वीर एक मिसाल बनकर सामने आयी है.
यह भी पढ़ें.
चीन अभी भी LAC पर कई हिस्सों से पीछे नहीं हटा, अमेरिका के एक टॉप कमांडर का दावाBengal Elections: आज नामांकन करेंगी ममता, BJP उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी नंदीग्राम में करेंगे रोडशो