Myanmar: म्यांमार में शनिवार को चुनाव आयोग के उप प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या यांगून शहर में विद्रोही लड़ाकों ने की है. हत्या की पुष्टि सेना ने करते हुए कहा कि देश के जुंटा से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या हुई है. 


सेना की सूचना टीम ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग के उप निदेशक साई क्याव थू की पूर्वी यांगून के थिंगंगयुन शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके लिए सूचना टीम ने तख्तापलट विरोधी "पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज" को जिम्मेदार बताया है लेकिन इसके संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है. 


म्यांमार की सेना ने दो साल पहले आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था. तब से ही म्यांमार में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. सैन्य जुंटा ने तब कहा था कि चुनाव होंगे और अगस्त 2023 तक आपातकाल की स्थिति को हटा लिया जाएगा. हालांकि, अब देश में चुनाव होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. 


 गौरतलब है कि हाल के दिनों में म्यांमार में विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं. स्व-घोषित नागरिक पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज के लड़ाके जुंटा के विरोध में उन अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं जो सेना के साथ काम कर रहे हैं. 


2 हजार से अधिक नागरिकों की हो चुकी है मौत 


बताते चलें कि म्यांमार में सेना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक लगभग 2 हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 115 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है. जिसके बाद से सेना के खिलाफ देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों ने हथियार उठा लिया. 


ये भी पढ़ें: Desh Ka Mood Survey: पाकिस्तान की आतंक परस्ती का इलाज क्या है? सर्वे में जनता ने बताया जबरदस्त उपाय