Deadly Attack on Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को जानलेवा हमला हुआ है. दबोचे गए एक हमलावर ने मीडिया को बताया कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने कहा, ''इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे. वह अजान के साथ डेक लगाकर शोर कर रहे थे. मैं सिर्फ और सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था.'' हमलावर ने आगे बताया, ''मेरे पीछे कोई नहीं है. मैं अकेला ही आया था. जिस दिन से लाहौर से चला था, उसी दिन इमरान को मारने का प्लान था.''


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ, जब उनका काफिला गुजरांवाला के अल्ला हू चौक के पास था. कथित तौर पर दो हमलावरों ने गोलीबारी शुरू की. बताया जा रहा है कि एक हमलावर मारा गया और एक पकड़ लिया गया. मीडिया में ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें एक शख्स पीटीआई कैंप के पास हाथ में पिस्तौल लिए दिखाई दे रहा है. वहीं, एक तस्वीर में इमरान खान समर्थकों से घिरे बचते हुए नजर आ रहे हैं. 


गोली लगने के बाद यह बोले इमरान खान


पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान खान के दोनों पैरों में गोली लगी है. उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले के बाद इमरान ने कहा कि अल्लाह की मेहरबानी से बच गया, उसने मुझे नई जिंदगी दी है. घटना के बाद पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही लाहौर के शौकत खानम अस्पताल पहुंचें. मुख्यमंत्री के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, परवेज इलाही से मुलाकात के वक्त इमरान खान ने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं.


पंजाब पुलिस ने दी ये जानकारी


पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने बताया है कि वजीराबाद में मार्च के दौरान कंटेनर के पास पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर हुए हमले की घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुअज्जम नवाज के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध को मौका-ए-वारदात से हिरासत में लिया गया. पंजाब के महानिरीक्षक फैसल शाहकार ने गुजरात क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से इमरान खान पर हुए हमले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमले में घायल हुए लोगों की संख्या 15 से 16 तक है.


इमरान की पार्टी के नेता का गार्ड भी धर लिया गया


पाक सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पंजाब पुलिस से तत्काल वारदात वाली जगह की घेराबंदी करने और इमरान खान के कंटेनर को सील करने के लिए कहा है जोकि अब तक नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि वारदात वाली जगह पर फॉरेंसिक जांच की जानी है और साक्ष्य जुटाए जाएंगे. मरियम ने राजनीतिक हस्तियों से गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी से बचने की भी अपील की है. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी इमरान पर हुए हमले की निंदा की है. 


इसी बीच इमरान खान की पार्टी के ही एक नेता आलमगीर खान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके निजी बॉडी गार्ड को भी शक के चलते धर लिया गया है. उन्होंने अपने गार्ड का बचाव करते हुए सरकार पर आम लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- Pakistan: गुजरांवाला में जानलेवा हमला, गोली लगने के बाद इमरान खान बोले- अल्‍लाह ने मुझे नई जिंदगी दी | 10 Updates