Ram Navami Pakistan: भारत में हाल ही में मनाई गई राम नवमी की चर्चा अब पाकिस्तान में भी होने लगी है. पाकिस्तानी यूट्यूबर से भारतीय मुस्लिम महिला ने कहा कि मैने राम नवमी मनायी है तो इसमें मुसलमानों को एतराज है. उन्होंने कहा कि मदरसों में मुसलमान के बच्चों को जिहाद की तालीम दी जा रही है, जिसकी वजह से आज मुसलमानों की स्थिति खराब होती जा रही है.


पाकिस्तानी यूट्यूबर शैला खान ने भारतीय वकील और एक्टिविस्ट नाजिया इलाही खान से बात की है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें एक 'मौलाना मदरसे में बच्चों को बता रहा है कि दूसरे धर्म का त्योहार मनाने पर अल्लाह नाराज हो जाते हैं और शैतान खुश होते हैं.' इसपर नाजिया इलाही खान ने कहा कि मदरसे में इसी तरह की शिक्षा दी जा रही है. नाजिया ने कहा कि मुसलमानों में पता नहीं कौन सा जहर भरा है जो दूसरे धर्म से चिढ़ते हैं.


सिखों ने नहीं मांगा 'सिक्खिस्तान'
नाजिया ने कहा कि देश की आजादी के समय सबसे अधिक सिक्खों ने लड़ा, लेकिन उन्होंने 'सिक्खिस्तान' की मांग नहीं की, जैनियों 'जैनिस्तान' की मांग नहीं की, हिंदुओं ने 'हिंग्स्तिान' की मांग नहीं की लेकिन मुसलमानों ने 'पाकिस्तान' की मांग की. नाजिया ने कहा कि मुसलमानों ने बांग्लादेश की मांग की और अब औवैसी भी इसी तरह की मांग कर रहे हैं. नाजिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ईद के दिन मस्जिद में गई लेकिन वह मंदिर में नहीं गई क्योंकि मस्जिद से उनको मुसलमानों के अंदर जोश भरना है.   



सब्सिडी लेने के मामले में मुसलमान आगे
इस दौरान पाकिस्तानी यूट्यूबर ने सवाल किया कि पाकिस्तान में इस समय खूब चर्चा है कि भारत में हिंदुओं की सरकार है, भारत के मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. इसपर नाजिया इलाही खान ने कहा कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति पिछले 10 साल में पीएम मोदी का एक भी भाषण की क्लिप नहीं दे सकता जिसमें वह मुसलमानों के खिलाफ बोले हों. नाजिया ने कहा कि आंकड़े उठाकर देख लीजिए भारत में सब्सिडी लेने के मामले में मुसलमान सबसे आगे हैं.


यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान में ठोकरें खा रही भारतीय महिला फरजाना, शहबाज सरकार से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला