लानत है, लानत है, लानत है, नवाज शरीफ पर भड़का ये पाकिस्तानी
Naila Pakistani Video: पाकिस्तान की आवाम इन दिनों अपने ही देश के नेताओं से खफा है. पाकिस्तान का एक युवक किसानों की समस्या बताते हुए आक्रोश में आ गया और जो कहा आप भी पढ़ें.
Naila Pakistani Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हालिया बयान में कहा, 'जिन लोगों को पाकिस्तान ज्यादा प्यारा लगता है मैं उनको बता दूं कि पाकिस्तान की आबादी 25 करोड़ है और भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से ऊपर उठे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की 25 करोड़ आबादी राशन के लिए मर रही है, नरेंद्र मोदी की सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है.' योगी आदित्यनाथ के इस बयान की चर्चा अब पाकिस्तान में तेज हो गई है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शैला खान पाकिस्तान की आवाम से योगी आदित्यनाथ के बयानों को लेकर बात की है. शैला ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने बयानों की वजह से अक्सर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद पीओके को वापस ले लेंगे. योगी आदित्यनाथ के बयानों का समर्थन करते हुए एक पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भले ही हम भारत के दुश्मन हैं, लेकिन सच को झुठलाया नहीं जा सकता.
पीएम मोदी के लिए क्या बोला पाकिस्तानी
पाकिस्तानी युवक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जो कहा है कि वह सच ही कहा है. पूरी दुनिया आज मान रही है कि भारत तेजी से आगे जा रहा है. पाकिस्तानी युवक ने कहा, आईटी का मामला हो, एजुकेशन का हो, ऑटो मोबाइल का स्पेस का सभी मामले में इंडिया बहुत आगे है. शख्स ने कहा कि 2010 के भारत और 2024 के भारत में बहुत अंतर है. आज पूरी दुनिया में भारत का नाम है. युवक ने कहा, 'मैं पाकिस्तान की धरती से कह रहा हूं इंडिया के लिए नरेंद्र मोदी जैसा लीडर कोई नहीं है.' हम तो तड़पते हैं कि पाकिस्तान में भी मोदी जैसा कोई लीडर आए.
बेशुमार लानत है बोला पाकिस्तानी
एक अन्य पाकिस्तानी युवक ने कहा कि हर देश के लीडर इस तरह के बयान देते रहते हैं. इंडिया में भी समस्याएं हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत जितनी खराब है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. युवक ने कहा कि एक सांस में बोलते हुए समझाया कि पाकिस्तान के किसान किस तरह से परेशान हैं, उनको कोई लाभ नहीं हो रहा. किसानों के नाम पर आने वाली खाद को सरकार के ही अधिकारी गायब कर देते हैं. इस दौरान युवक ने नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ के लिए तीन बार लानत है, लानत है, लानत है शब्द का प्रयोग किया. कहा 'ऐसे लीडर रहेंगे तो देश बर्बाद ही होगा. हमें तुमपर बेशुमार लानत है.'
यह भी पढ़ेंः कारगिल युद्ध पर नवाज शरीफ का माफीनामा, पाकिस्तान की जनता का चढ़ा पारा, जानिए क्या कहा