India-Pakistan: पाकिस्तान में अक्सर चर्चा होती है कि हिंदू पाकिस्तान को पसंद नहीं करते हैं, इसको लेकर पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि यह सब कुछ नहीं होने वाला है. हिंदू पाकिस्तान को खा नहीं जाएगा. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से जंग चल रही है, क्या इजरायल फिलीस्तीन को खा गया ? पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज भी फिलिस्तीन की सत्ता है. ह
दरअसल, चीन इस समय तिब्बत में एक डैम बना रहा है, जिसकी वजह से भारी संख्या में तिब्बत के निवासियों के घर नष्ट हो सकते हैं. ऐसे में तिब्बत के लोग चीन की सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसको लेकर पाकिस्तानी यूट्यबर शैला खान ने पाकिस्तान की आवाम से बात की है. इस दौरान पाकिस्तानी शख्स ने बताया कि वह चीन में पांच साल पढ़ाई करके पाकिस्तान वापस लौटा है. चीन और तिब्बत का पुराने समय से मसला चला आ रहा है.
चीन और तिब्बत के बीच पुराना मसला
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि तिब्बत में प्राकृतिक रिसोर्सेज काफी ज्यादा हैं, जिन्हें जीन तिब्बत के लोगों को इस्तेमाल नहीं करने देता है. चीन तिब्बत के रिसोर्सेज को बीजिंग, संघाई और चीन के अन्य बड़े शहरों में ले जाता है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि तिब्बत में ज्यातर लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं और दलाई लामा उनके गुरू हैं तो उनसे मदद मांग रहे हैं. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि चीन इंडिया को खा जाएगा या इंडिया पाकिस्तान को खा जाएगा, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
चीन कभी भी इंडिया पर कब्जा नहीं कर सकता
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज दुनिया में कोई हथियारों का मुकाबला नहीं है, जो जंग दुनिया में आज चल रही है वह है इकोनॉमकि का. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज चीन इंडिया को हड़प लेगा ऐसा नहीं है, न ही चीन हड़प सकता है. शख्स ने कहा कि हथियारों का मामला तो रूस और अमेरिका के बीच भी चल रहा है कि आज इस देश ये मिशाइल बना ली, वो मिसाइल बना ली, लेकिन यह सिर्फ दूसरे देशों पर दबाव बनाने के लिए है.
चीन में पाकिस्तान से बेहतर इंडिया के लोग
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हिंदू पाकिस्तान को खाए या न खाए लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोग आवाम को जरूर खा गए. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज चीन में भी इंडिया के लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं, क्योंकि इंडिया का दूतावास चीन काफी सक्रिय है. भारत के लोगों के खिलाफ कुछ होता है तो भारत का दूतावास तुरंत उनको मदद करता है, जबकि पाकिस्तान का दूतावास तो कई दिनों तक जवाब ही नहीं देता है.
यह भी पढ़ेंः Pakistan: पाकिस्तान में ठोकरें खा रही भारतीय महिला फरजाना, शहबाज सरकार से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला