Nancy Pelosi Taiwan Visit: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा से नाराज चीन ने कहा कि यूएस को इसका परिणाम भुगतना होगा. इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने ताइवान की सेना के हवाले से बताया है कि चीनी सेना का 21 विमान एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेश जोन (ADIZ) में घुस आया. बताया जा रहा है कि इस दौरान चीन ने अपने KJ500 अवाक्स विमान और जेएफ16, जेएफ11, Y9 EW और Y8 ELINT विमान को तैनात किया था.
इससे पहले जैसे ही ताइवान की मीडिया ने पेलोसी के ताइपे पहुंचने की जानकारी दी, वैसे ही चीन की आधिकारिक सोशल मीडिया ने बड़े पैमाने पर सेना के ताइवान जलडमरुमध्य की ओर बढ़ने की जानकारी दी.
पेलोसी की ताइवान यात्रा की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बीजिंग में कहा, ‘‘हम पेलोसी के कार्यक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं और अगर वह ताइवान की यात्रा करती हैं तो हम कड़ा जवाब देंगे.’’ एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और हित को कमतर करने की जिम्मेदारी अमेरिका की होगी और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
चीन नियमित तौर पर किसी विदेशी हस्ती के ताइवान दौरे का विरोध करता रहा है. उसका दावा है कि वह वन चाइना पॉलिसी का पालन करता है और जोर देता है कि बाकी देश भी इसको मानें. उसका मानना है कि ताइवान मुख्य भूमि का हिस्सा है.
क्या बोलीं नैंसी पेलोसी?
ताइवान पहुंचने के बाद नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने कहा कि ताइवान यात्रा यहां के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है. लोकतंत्र को हमारा समर्थन है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच एक विकल्प का सामना कर रही है.
Monkeypox: स्वास्थ्य मंत्री से मिले अदार पूनावाला, बताया मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर क्या है तैयारी?