Nancy Pelosi Taiwan Visit: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) चीन (China) की भारी नाराजगी के बीच ताइवान (Taiwan) पहुंची हैं. पेलोसी की यात्रा से नाराज चीन ने कहा कि अमेरिका को इसका परिणाम भुगतना होगा. चीनी सरकार और चीनी सेना (PLA) अमेरिका को लगातार चेता रहा है. इस बीच न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने ताइवान की सेना के हवाले से बताया है कि चीनी सेना के 21 विमान एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेश जोन में घुस आए. बताया जा रहा है कि इस दौरान चीन ने अपने KJ500 अवाक्स विमान और जेएफ16, जेएफ11, Y9 EW और Y8 ELINT विमानों को भी तैनात किया है. बता दें कि ताइवान को चीन अपना क्षेत्र बताता है.
हम आपकी बात सुनने आए हैं - पेलोसी
ताइवान पहुंचकर पेलोसी ने कहा कि हम यहां आपकी बात सुनने आए और आपसे सीखने आए हैं. हम इस बात के लिए आए हैं कि हम एक साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन चीन से मताम जोखिमों के बीच नैंसी पेलोसी अपने पूरे सुरक्षा घेरे में पहुंची हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेलोसी की सुरक्षा ऐसी है कि कोई परिंदा भी 'पर' नहीं मार सकता. तो आइए जानते हैं कि नैंसी पेलोसी की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है.
Taiwan News: चीन के आक्रामक रवैये के बीच ताइवान की राष्ट्रपति से मिलीं नैंसी पेलोसी, जानें क्या कहा
नैंसी पेलोसी का सुरक्षा घेरा
- अमेरिका के 6 सीक्रेट सर्विस फील्ड एजेंट्स हर संभव खतरे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
- ताइवान की मिलिट्री पुलिस टीम उनकी सुरक्षा में तैनात की गई है.
- ताइवान के F-16 एयरक्रॉफ्ट को तैनात कर दिया गया है.
- अमेरिका के 2 P-8A सर्विलांस एयरक्रॉफ्ट तैनात कर दिए गए हैं.
- यही नहीं अमेरिका के 2 RQ-1 प्रेडेटर ड्रोन भी नैंसी पेलोसी की सुरक्षा में 24 घंटे लगे हुए हैं.
- अमेरिका का मिलिट्री सैटेलाइट भी निगरानी कर रहा है.
क्या बोलीं नैंसी पेलोसी?
ताइवान पहुंचने के बाद नैंसी पेलोसी ने कहा कि ताइवान यात्रा यहां के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है. लोकतंत्र को हमारा समर्थन है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच एक विकल्प का सामना कर रही है.