Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन के युद्धाभ्यास पर ताइवान की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - वक्त आने पर देंगे उचित जवाब
China War Drill: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन युद्धाभ्यास करने जा रहा है. ताइवान ने कहा है कि वह चीनी सेना के अभ्यास पर नजर बनाए हुए हैं.
![Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन के युद्धाभ्यास पर ताइवान की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - वक्त आने पर देंगे उचित जवाब Nancy Pelosi Visit Taiwan Defense Ministry says keeping a close watch on China military activities around island Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन के युद्धाभ्यास पर ताइवान की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - वक्त आने पर देंगे उचित जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/b7bfa99f06bdb92393ca657d7a3d097d1659495064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taiwan Defense Ministry Statement: अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा पर चीन (China) बुरी तरह बौखलाया हुआ है. चीन ने ताइवान की सीमा के पास चार दिवसीय युद्धाभ्यास (PLA War Drill) की घोषणा की है. इस पर अब ताइवान का भी बयान आया है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry of Taiwan) ने कहा कि वह द्वीप के चारों ओर चीन की सैन्य गतिविधियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि वह द्वीप के चारों ओर चीन की लाइव फायर ड्रिल (China Live Fire Drill) की गंभीर निंदा करता है. बयान में कहा गया कि चीनी सेना का युद्धाभ्यास बल प्रयोग द्वारा मतभेदों को सुलझाने की चीन मानसिकता को दर्शाता है.
ताइवान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, ''चीनी सेना की लाइव फायर ड्रिल हमारे प्रमुख बंदरगाहों और शहरी क्षेत्रों को धमकाने का प्रयास है. इससे चीन की अंतरराष्ट्रीय छवि चमकाने में मदद नहीं मिलेगी और यह सीधे दोनों तरफ के लोगों की भावनाओं को आहत करेगा.'' बयान में आगे कहा गया, ''रक्षा मंत्रालय चीनी सेना की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है. अपनी सतर्कता को मजबूत किया है और जरूरत पड़ने पर समय पर और उचित रूप से प्रतिक्रिया दी जाएगी. हमारे पास राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प, क्षमता और आत्मविश्वास है.''
यह भी पढ़ें- ताइवान एयर डिफेंस जोन में घुसे 21 मिलिट्री प्लेन, चीन की धमकी के बीच ताइवान पहुंची नैंसी पेलोसी ने दिया ये बड़ा बयान
चीनी सेना ऐसे करेगी युद्धाभ्यास
बता दें कि नैंसी पेलोसी मंगलवार की शाम जैसे ही ताइवान पहुंचीं, इसके कुछ ही देर बाद चीन ने चार दिवसीय युद्धाभ्यास का एलान कर दिया. चीनी सेना ताइवान के चारों ओर पानी और आसमान में अभ्यास कर रही है. चीनी सेना पीएलए ने कहा कि जल्द से जल्द अभ्यास शुरू होगा. हालांकि, बयान में कहा गया है कि चीनी सेना गुरुवार से लेकर रविवार तक युद्धाभ्यास करेगी. चीन ने इसके लिए अपने सबसे बड़े समुद्री गश्ती जहाज हाइक्सुन 6 को भी पानी में उतार दिया है. चीन की नौसेना और वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास को अंजाम देंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)