(Source: Poll of Polls)
छह अगस्त को पार्कर सोलर प्रोब लॉन्च करेगा नासा, सूरज के सबसे करीब होगी दुनिया
हम आंखों से जिस सूरज को देखते हैं वो उससे कहीं ज्यादा जटिल है. मनुष्य की आंखों को यह भले ही स्थायी, न बदलते हुए एक गोले की तरह नजर आता हो लेकिन सूरज एक गतिशील और चुंबकीय ढंग से सक्रिय सितारा है.
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने पहले मिशन को सूरज तक भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक कार के आकार का यह अंतरिक्षयान सूरज की सतह से 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले किसी भी अंतरिक्षयान ने इतना ताप और इतने प्रकाश का सामना नहीं किया है. पार्कर सोलर प्रोब छह अगस्त को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस डेल्टा 4 हैवी में सवार होकर उड़ान भरेगा. यह अंतरक्षियान मानव द्वारा अब तक निर्मित किसी भी चीज़ के मुकाबले सूर्य का ज्यादा करीब से अध्ययन करेगा.
सूरज जो दिखाई देता है उससे कहीं ज़्यादा है अमेरिका में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के हेलियोफिजिक्स साइंस डिविजन के सहयोगी निदेशक एलेक्स यंग ने कहा, “हम कई दशकों से सूरज का अध्ययन कर रहे हैं और अब आखिरकार हमें पता चलेगा कि हम किस हद तक सफल हुए हैं.’’
Named after one of the largest constellations in the night sky, our @NASA_Orion spacecraft will take humans deeper into the solar system than ever before. Learn more about this spacecraft that was #MadeInAmerica, as seen here on the @WhiteHouse lawn: https://t.co/kD1jnxgoYp. pic.twitter.com/IEBuAB7dlo
— NASA (@NASA) July 22, 2018
हम आंखों से जिस सूरज को देखते हैं वो उससे कहीं ज्यादा जटिल है. मनुष्य की आंखों को यह भले ही स्थायी, न बदलते हुए एक गोले की तरह नजर आता हो लेकिन सूरज एक गतिशील और चुंबकीय ढंग से सक्रिय सितारा है.
पार्कर सोलर प्रोब अपने साथ विभिन्न उपकरणों को लेकर जा रहा है जो सूरज का भीतर से और आस-पास या प्रत्यक्ष रूप से अध्ययन करेगा. इन उपकरणों से जुटाए गए डेटा से वैज्ञानिकों को इस सितारे के बारे में कई बुनियादी सवालों का जवाब देने में मदद मिलेगी.
देखें वीडियो