NASA Artemis I Mission Update: नासा के Artemis I के चांद पर पहुंचने के लिए की गई तैयारी एक बार फिर फेल हो गई है. ईंधन रिसाव (Fuel Leak) की वजह से नासा के मून मिशन Artemis 1 की लॉन्चिंग को 3 सितंबर 2022 को दोबारा टाल दिया गया. नासा (NASA) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, चंद्रमा की कक्षा में 30-मंजिला रॉकेट के अपने प्रक्षेपण को शनिवार को रद्द कर दिया है. एक और प्रयास के लिए फिलहाल कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन ये कहा गया है कि हमारे वैज्ञानिक रिसाव की समस्या को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी बार मून मिशन में हुई देरी के लिए ईंधन रिसाव का हवाला दिया गया है.
ईंधन का रिसाव होने की वजह से रोकी गई लॉन्चिंग
दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति केनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center, Nasa) के लॉन्च पैड 39बी पर तैनात किया गया था और इसकी लॉन्चिंग का समय भारतीय समयानुसार 3 सितंबर 2022 की रात 11.47 बजे से लेकर अगले दो घंटे तक का था. लेकिन रॉकेट के कोर स्टेज से हो रहे लिक्विड हाइड्रोजन रिसाव की वजह से इसकी लॉन्चिंग को फिलहाल रोक दिया गया है.
रॉकेट में ईंधन के तौर पर सुपर-कोल्ड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरा जाता है. लेकिन लीक की वजह से लॉन्च डायरेक्टर ने लॉन्च को रोक दिया है. कहा जा रहा है कि यदि फ्यूल लीक किसी दरार से हो रहा है, तो पहले टैंक्स को खाली करना होगा. उसके बाद उस दरार को सही तरीके से ठीक करना होगा. इसके बाद फिर से ईंधन भरकर रॉकेट को टेकऑफ के लिए तैयार करना होगा. इससे पहले भी इसी वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई थी.
अर्टेमिस वन नासा का महत्वपूर्ण मिशन है
अर्टेमिस 1 (Artemis 1) नासा का महत्वपूर्ण मिशन है. नासा स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट से ओरियन स्पेसशिप को चांद पर भेजना चाहता है. ताकि भविष्य में इंसानों को इसी स्पेसक्राफ्ट से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर भेजा जा सके. ये मिशन 42 दिन 3 घंटे और 20 मिनट का है. जिसमें ओरियन स्पेसशिप धरती से जाकर चंद्रमा के दो चक्कर लगाकर वापस आएगा. इससे इंसानी पुतले चांद पर भेजे जाने की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें:
Dalai Lama Successor: 'दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन का अधिकार हमारा', चीन ने किया बड़ा दावा
British PM Election: नए प्रधानमंत्री के इंतजार में ब्रिटेन, ऋषि सुनक ने खत्म किया प्रचार अभियान