नासा की अंतरिक्ष यात्री अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में स्पेस स्टेशन से डालेंगी वोट, 3 नवंबर को होना है मतदान
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 3 नवंबर को मतदान होने जा रहा है.इस बीच नासा की अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष से वोट डालने की बात कही है.
अमेरिकी लोगों के लिए राष्ट्रपति का चुनाव कितना अहम है इसका पता नासा की अंतरिक्ष यात्री केथलीन रुबिन्स के बयान से चल जाता है. उन्होंने कहा है कि अपना अगला वोट स्पेस स्टेशन से देने की योजना बना रही हैं.
अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से डालेंगी वोट
रूस के स्टार सिटी में मॉस्को के बाहर रुबिन्स अभी अक्टूबर के मध्य में लांच के लिए दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ तैयारी कर रही हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में छह महीने गुजारने होंगे. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मतदान करना हर किसी के लिए जरूरी है. अगर हम अंतरिक्ष से वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि पृथ्वी पर रहकर भी मत डाला जा सकता है."
3 नवबंर को होना है राष्ट्रपति का चुनाव
आपको बता दें कि ज्यादातर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ह्यूस्टन में रहते हैं. टेक्सास का कानून उन्हें सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक मत पत्र का इस्तेमाल करते हुए अंतरिक्ष से वोट वोट करने की इजाजत देता है. मिशन कंट्रोल ने मत पत्र को स्पेस स्टेशन के लिए आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हमारी भागीदारी जरूरी है. हमारे लिए अंतरिक्ष से मतदान करना गर्व की बात है. ये पहली बार नहीं है जब कोई अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष से मतदान करने जा रहा है. इससे पहले भी अंतरिक्ष से मतदान किया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा. केट रुबिन्स 2009 में नासा में शामिल हुईं थीं. आगे उनकी योजना हृदय संबंधी प्रयोग पर काम करने की है. रुबिन्स अंतरिक्ष स्टेशन के कोल्ड एटम लैब का इस्तेमाल करते हुए शोध करेंगी.
जैक मा चीन के सबसे धनी लोगों की लिस्ट में नंबर पर एक नहीं रहे बरकरार, ' लोन वुल्फ' ने दी मात
Viral Video: मैक्सिको में पाया गया गटर में चार फीट लंबा 'विशालकाय चूहा', क्या ये वास्तविक है?