NASA Picture of India: नासा के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने स्पेस से भारत की दुर्लभ तस्वीरी साझा की है. इस फोटो में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि जब बिजली कड़कती है तो भारत का नजारा स्पेस से कैसे दिखता है. अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक 17 अगस्त को एक्स पर भारत की दुर्लभ तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस तस्वीर में एक अनोखी बिजली की चमक दिखाई गई है, जिसके नीचे भारत की धरती नजर आ रहे हैं. फोटो में कुछ डाट नजर आ रहे हैं वे भारत के अलग-अलग शहर हैं. 


अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'भारत में रात में बिजली चमक रही थी, मैंने रौशनी को एक तस्वीर में कैद करने का प्रयास करते समय बर्स्ट मोड का उपयोग किया. मैं उम्मीद कर रहा था की लाइट फ्रेम में टकराए. मुझे बहुत खुशी हुई जब बिजली का झटका फ्रेम के बीच में आया. इस फोटो को क्रॉप करने की जरूरत नहीं है.' इस तस्वीर के निचले मध्य भाग में पानी में खड़ी नावों से निकल रही रौशनी को देख सकते हैं जो पतली रेखाओं की तरह नजर आ रही हैं. मैथ्यू डोमिनिक की इस तस्वीर के काफी दुर्लभ माना जा रहा है, जो हमारे ब्रह्मांड की सुंदरता और एक आश्चर्य झलक को समेटे हुए है. 






सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को काफी खास और दिलचस्प बता रहे हैं. इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आए हैं, जिसमें तस्वीर पर बात की गई है. इस तस्वीर पर आई टिप्पणियां भी वायरल हो रही हैं. नासा अक्सर इस तरह की तस्वीरें साझा करता रहता है. नासा की इस तस्वीर को भी लोग खासा पसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश में नहीं रुक रहा हिंदूओं पर हमला, अब ढाका कॉलेज के हिंदा छात्रावास को बनाया गया निशाना