नासा को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई पहली बार मूली की फसल
नासा के वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में फसल उगाने में सफलता हाथ लगी है. नासा की एस्ट्रोनॉट केट रूबिन्स ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मूली की फसल को उगाने में सफलता पाई है.
![नासा को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई पहली बार मूली की फसल NASA grown radish crop in space station in space नासा को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई पहली बार मूली की फसल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/06163156/pjimage-36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नासा बीते काफी लंबे समय से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में फसलों को उगाने के लिए अपनी रिसर्च जारी रखे हुए है. इसी क्रम में नासा के वैज्ञानिकों को सफलता हाथ लगी है. नासा की एस्ट्रोनॉट केट रूबिन्स ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर फसल उगाने में सफलता पाई है.
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई फसल
अपने रिसर्च अभियान के तहत एस्ट्रोनॉट केट रूबिन्स ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर मूली की फसल को उगाने में सफलता पाई है. जिसकी कटाई बीते 30 नवंबर को की गई, वहीं नासा ने इस "ऐतिहासिक कटाई" बताया है. नासा का कहना है कि यह उसके प्लांट रिसर्च और प्लांट हैबिटैट-02 (PH-02) का हिस्सा थी, जो यह समझने की कोशिश करती है कि कम ग्रैविटी में प्लांट कैसे बढ़ते हैं.
एडवांस्ड प्लांट हैबिटैट में उगाई गई मूलीSpace harvest complete! ???????????????? Astronauts on the @Space_Station have collected the first ever radishes grown in space. The vegetables will be safely stored and sent back to Earth for study. Yum yum: https://t.co/lfwFWw1zso pic.twitter.com/YP18MRr5QQ
— NASA 360 (@NASA360) December 3, 2020
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मूली की फसल को उगाने के लिए एडवांस्ड प्लांट हैबिटैट (APH) का इस्तेमाल किया गया. यह एक प्रकार का चैम्बर है जिसमें प्लांट तक एलईडी रोशनी, उर्वरक को नियंत्रित नियंत्रण के साथ, पौधे की जड़ों तक पानी, पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचाता है. जिससे प्लांट को ग्रोथ करने में काफी मदद मिलती है.
इससे पहले भी उगाए गए हैं उत्पाद
वहीं मूली को इसलिए चुना गया क्योंकि यह केवल 27 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाती है. नासा ने इसका एक टाइम-लैप्स वीडियो भी जारी किया जिसने सब्जियों के विकास को ट्रैक किया गया है. यह पहली बार है जब वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में पौधों की खेती करने में कामयाबी हासिल की है. वेजी के रूप में जानी जाने वाली द वेजीटेबल प्रोडक्शन सिस्टम की मदद से, अंतरिक्ष स्टेशन ने कई प्रकार के पौधों को सफलतापूर्वक उगाया है, जिनमें तीन प्रकार के लेट्यूस, चीनी गोभी, मिजुना सरसों, लाल रूसी केल और ज़िननिया फूल शामिल हैं.
यहां देखें वीडियोः
इसे भी पढ़ें
Covid-19 vaccine की भगदड़ में गरीब और वंचितों को शक्तिशाली देश कुचलने न पाएं- WHO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)