NASA InSight Lander: मंगल ग्रह पर भेजा गया नासा का इनसाइट लैंडर अब ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. जिसके बाद नासा इसे रिटायर कर रहा है. इसे लेकर नासा की तरफ से एक इमोशनल पोस्ट भी किया गया. जिसमें लैंडर की ली गई एक तस्वीर शेयर की गई थी और कहा गया था कि "ये मेरी भेजी गई आखिरी तस्वीर हो सकती है क्योंकि मेरी पावर कम हो रही है..." ये लैंडर इसलिए भी खास था क्योंकि इससे नासा ने मंगल ग्रह पर कई चीजों का पता लगाया, पिछले चार साल से लैंडर लगातार काम कर रहा था और मंगल ग्रह से तस्वीरें भेजने का भी काम कर रहा था.
नासा ने किया भावुक ट्वीट
नासा ने इनसाइट लैंडर के रिटायरमेंट को लेकर जारी बयान में कहा कि भले ही ये इनसाइट लैंडर रिटायर हो रहा हो लेकिन इसकी लेगेसी और मंगल ग्रह पर की गई अहम खोज खत्म नहीं होगी. इसके अलावा इनसाइट अकाउंट से ट्टीट कर एक भावुक मैसेज भी शेयर किया गया, जिसमें लिखा था- "मेरी ताकत कम हो रही है और पृथ्वी पर भेजी गई ये तस्वीर मेरी आखिरी तस्वीर हो सकती है. हालांकि चिंता मत करें, मेरा वक्त काफी प्रोडक्टिव रहा."
क्यों रिटायर हो रहा है लैंडर?
दरअसल मंगल ग्रह के रहस्यों को जानने के लिए नासा लगातार कोशिशों में जुटा है. इसके लिए इनसाइट लैंडर को भेजा गया था, जिसका मकसद मंगल पर कई तरह की परतों का पता लगाना था. लाल ग्रह को लेकर नासा के वैज्ञानिक ये पता लगाने की कोशिश में जुटे थे कि ये कैसे विकसित हुआ. इस लैंडर को साल 2018 में मंगल ग्रह पर भेजा गया था. जिसके बाद से ही लैंडर ने अपना काम करना शुरू कर दिया. इससे नासा को कई अहम जानकारियां और तस्वीरें मिलीं. इतना ही नहीं इनसाइट लैंडर ने मंगल ग्रह पर आने वाले भूकंपों का भी पता लगाया, जो नासा के लिए एक बड़ी कामयाबी थी. नासा के मुताबिक इस लैंडर ने चार साल में करीब 1300 भूकंपों का पता लगाया और इसकी जानकारी पृथ्वी तक पहुंचाई.
नासा के इनसाइट लैंडर के दम तोड़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए. जैसे ही नासा की तरफ से लैंडर को लेकर भावुक पोस्ट शेयर किया गया, लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया. लोगों ने लैंडर के कमाल के काम को याद किया. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने ये उम्मीद जताई कि जल्द इंसान मंगल पर होगा.
ये भी पढ़ें - चीन में कोरोना विस्फोट से डरा अमेरिका, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने लगाई गुहार- बताएं कैसे हैं हालत