NASA News: इंसान जहां भी जाता है, वहां कचरा जरूर छोड़ जाता है. अक्सर ही ये बातें कही जाती हैं. इन बातों में सच्चाई भी मालूम पड़ती है, क्योंकि इंसान ने चंद्रमा तक पर भी कुछ चीजें छोड़ी हैं. इनमें पेशाब से भरे बैग से लेकर गोल्फ बॉल तक शामिल हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने जब मून मिशन की शुरुआत की तो, उस वक्त चंद्रमा पर जाने वाले इसके एस्ट्रोनोट्स ने बहुत सी चीजों को वहीं पर छोड़ दिया. इनमें से कुछ चीजों को मजबूरी में छोड़ना पड़ा था.
कहा जाता है कि इंसानों ने चांद की सतह पर 1.8 लाख किलोग्राम की अलग-अलग चीजें छोड़ी हुई हैं. इसमें से ज्यादातर चीजें खराब स्पेसक्राफ्ट और रॉकेट्स हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे स्पेसक्राफ्ट हैं, जिन्हें जानबूझकर चांद की सतह से क्रैश करवाया गया. हालांकि, इन सभी चीजों में कुछ ऐसी भी हैं, जो काफी अजीब हैं. जैसे गोल्फ बॉल, फोटो, पेशाब से भरे बैग. आइए आज आपको बताते हैं कि NASA के एस्ट्रोनोट्स ने चांद पर क्या अजीबोगरीब चीजें छोड़ी हैं.
1. पेशाब और मल के 96 बैग
नासा के अपोलो मिशन के तहत जब एस्ट्रोनोट्स चांद पर गए, तो उन्होंने पेशाब और मल करने के बाद उसे बैग में इकट्ठा किया. नासा ने पेशाब-मल के लिए कुल मिलाकर 96 बैग दिए थे. जब मिशन समाप्त हो गया और एस्ट्रोनोट्स वापस लौटने लगे, तो उन्होंने स्पेसक्राफ्ट का वजन कम करने के लिए इन बैगों को वहीं चांद की सतह पर छोड़ दिया. आज भी ये बैग चांद की सतह पर पड़े हुए हैं.
2. 12 जोड़ी स्पेस में पहनने वाले जूते
अपोलो 11 मिशन पूरा करने के बाद नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज एल्ड्रिन ने न सिर्फ चांद की सतह पर पेशाब और मल से भरे बैग छोड़े, बल्कि उन्होंने कई सारी ऐसी चीजों को वहीं छोड़ दिया, जिनकी उन्हें जरूरत नहीं थी. इसमें 12 जोड़ी स्पेस में पहनने वाले जूते भी शामिल थे. इसके अलावा कैमरा, कुछ टूल्स और फिल्म भी शामिल थीं. उन्होंने अमेरिकी झंडा भी चांद की सतह पर लगाया था.
3. दो गोल्फ बॉल
नासा के अपोलो 14 मिशन के तहत 1971 में एलन शेपर्ड चांद पर गए. वह अपने साथ गोल्फ किट लेकर चांद पर पहुंचे थे. चांद पर लैंड करने के बाद उन्होंने वहां गोल्फ खेला. उनके एक-दो शॉट भी काफी अच्छे रहे. उन्होंने बताया था कि चंद्रमा के कम ग्रेविटी वाले वातावरण में गोल्फ बॉल काफी दूर तक चली गई और उन्होंने उसे उठाने की जेहमत भी नहीं उठाई. इसलिए आज भी चांद पर उनकी छोड़ी दो गोल्फ बॉल मौजूद हैं.
4. एस्ट्रोनोट के परिवार की तस्वीर
अपोलो 16 मिशन के दौरान नासा एस्ट्रोनोट्स चार्ल्स ड्यूक ने चांद की सतह पर एक तस्वीर छोड़ी. इसमें चार्ल्स के अलावा उनकी पत्नी डोर्थी और उनके दो बेटे चार्ल्स और थॉमस थे. ड्यूक ने ये तो नहीं बताया कि उन्होंने चांद की सतह पर फोटो क्यों छोड़ी, लेकिन उन्होंने उसके पीछे एक मैसेज जरूर लिखा था, 'ये पृथ्वी के एस्ट्रोनोट ड्यूक के परिवार की फोटो है. ड्यूक अप्रैल 1972 में चांद पर लैंड हुए.'
5. पंख और हथौड़ा
अपोलो 15 मिशन के तहत चांद पर गए एस्ट्रोनोट डेविड स्कॉट ने एक पंख और हथौड़े के साथ एक एक्सपेरिमेंट किया. उन्होंने पंख और हथौड़े को एक साथ गिराया. इस एक्सपेरिमेंट का मकसद ये पता लगाना था कि क्या पंख और हथौड़ा अलग-अलग समय पर चांद की सतह पर गिरते हैं. हालांकि, दोनों एक ही समय पर गिरे और तब से वहीं पड़े हुए हैं. उन्होंने गैलीलियो गैलिली से प्रभावित होकर ये एक्सपेरिमेंट किया था.
यह भी पढ़ें: मंगल पर इंसानों का बसना हुआ आसान, लाल ग्रह पर NASA ने तैयार किया ऑक्सीजन!