नई दिल्ली: नासा ने मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें जारी की है जिसमें चम्मच जैसी जीज दिखाई दे रही है. इसी के बाद ये सवाल एक बार फिर उठ कड़ा हुआ है कि क्या मंगल ग्रह पर एलियन रहते हैं. चम्मच जैसी दिक रही वस्तु मंगल पर जीवन के सबूत तो नहीं हैं?
ऐसा नहीं है कि इस तरह की तस्वीरें नासा द्वारा पहली बार जारी की गईं हैं. नासा ने पहले भी ऐसी तस्वीरें जारी की हैं जिनमें चम्मच जैसी दिखने वाली अजीब वस्तु देखी गई थी. पहले की तस्वीरों में अंगूठी और हाथों के दास्ताने दिखाई दिए थे.
वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि ये चम्मच एलियंस ने इस्तेमाल किया है इसलिए यहां एलियंस होने की सम्भावना मजबूत होती जा रही है.
ये खबर सबसे पहले यूएफओ हंटर नाम के यूट्यूब चैनल ने दी थी.