शनि ग्रह के चंद्रमा पर मौजूद हो सकता है जीवन, NASA वैज्ञानिकों के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी
Life on Enceladus: क्या हम इस सौरमंडल या ब्रह्मांण में अकेले हैं. इसका जवाब अभी भी ढूंढा जा रहा है. कई सारे ग्रहों और चंद्रमाओं की रिसर्च चल रही है, ताकि जीवन ढूंढा जा सके.
![शनि ग्रह के चंद्रमा पर मौजूद हो सकता है जीवन, NASA वैज्ञानिकों के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी NASA Scientists Find Evidence Of Hydrogen cyanide on Saturn Enceladus Moon Key Ingredient For Life शनि ग्रह के चंद्रमा पर मौजूद हो सकता है जीवन, NASA वैज्ञानिकों के हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/7555ea89bee7bf2e7b5f37e07caa6e251703321711168837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Life on Saturn Moon: पृथ्वी के अलावा दूसरे ग्रह पर जीवन ढूंढना दुनियाभर की स्पेस एजेंसियों का मिशन है. हमारी धरती के इतर मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की तैयारी चल रही है. हालांकि, बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि हमारे सौरमंडल में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां जीवन की मौजूदगी हो सकती है. इनमें से ज्यादा तरह जगहें किसी ग्रह के चंद्रमा हैं. ऐसा ही एक चंद्रमा है, शनि ग्रह का एन्सेलाडस, जहां जीवन की मौजूदगी के बड़े सबूत हाथ लगे हैं.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों के जरिए की गई एक नई स्टडी में पता चला है कि शनि ग्रह के चंद्रमाओं में से एक एन्सेलाडस पर जीवन के लिए जरूरी एक प्रमुख चीज मौजूद है. इसका मतलब हुआ कि एन्सेलाडस जीवन को पनपने योग्य हालात के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा कर रहा है. नासा के कैसिनी मिशन से इकट्ठा किए गए डाटा का इस्तेमाल करके स्टडी को तैयार किया गया है. इस स्टडी को नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में पब्लिश भी किया गया है.
वैज्ञानिकों ने क्या खोजा है?
नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के मुताबिक, वैज्ञानिकों को पता चला है कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि शनि के चंद्रमा एन्सेलाडस पर हाइड्रोजन साइनाइड मौजूद है. हाइड्रोजन साइनाइड अमीनो एसिड बनाने में जरूरी अणुओं में से एक है. जीवन के पनपने के लिए इसे सबसे बुनियादी तत्वों में से एक माना जाता है. एन्सेलाडस पृथ्वी से 1.2 अरब किलोमीटर दूर है. एक तरह से सौरमंडल के आखिरी छोर पर है. इस वजह से यहां तापमान माइनस 201 डिग्री तक रहता है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में डॉक्टोरल छात्र और स्टडी के प्रमुख लेखक जोनाह पीटर ने कहा है कि ये खोज हमे बताती है कि एन्सेलाडस रहने योग्य हालात के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि रिसर्चर्स को अब इस बात की बेहतर समझ है कि चंद्रमा पर जटिल जैव अणु कैसे बनते हैं. हमारा काम इस बात का और सबूत देता है कि एन्सेलाडस जीवन को पनपने और उसे बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी अणुओं वाली जगह है.
यह भी पढ़ें: जो बाइडेन के पीछे पड़े एलियंस, अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन विमान के ऊपर मंडराता दिखा UFO!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)