Coast Guard Day 2022: हर साल 4 अगस्त को अमेरिका में नेशनल कोस्ट गार्ड डे (National Coast Guard Day 2022) मनाया जाता है. 4 अगस्त, 1790 में स्थापना के 177 साल बाद भी यह फोर्स देश की रक्षा में जुटा हुआ है. यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड 6 अमेरिकी आर्म्ड फोर्सेस में से एक है. यह मरीन सर्विस फोर्स (Marine Service Force) की एक ब्रांच है. स्थापना दिवस कोस्ट गार्ड मेंबर्स के लिए खास होता है. कोस्ट गार्ड के जवान उत्सव की तरह स्थापना दिवस को सेलीब्रेट करते हैं. तटरक्षक बल के सम्मान में हजारों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस दिन को सेलीब्रेट करते हैं और कोस्ट गार्ड को अपना समर्थन देते हैं.
यूएस कोस्ट गार्ड का इतिहास
आज से 177 साल पहले 4 अगस्त, 1790 में तटरक्षक बल की स्थापना हुई. यह अमेरिका की सबसे पुरानी रक्षा सेना में से एक है. नेवी की स्थापना से पहले तक कोस्ट गार्ड समुद्र में अमेरिका की एकमात्र सशस्त्र बल था. साल 1915 में राजस्व कटर सेवा और अमेरिकी जीवन रक्षक सेवा को मिलाकर एक अलग फोर्स बनाया गया, जिसका नाम रखा गया कोस्ट गार्ड. इसके बाद यह समुद्र में जीवन बचाने और राष्ट्र के समुद्री कानूनों को लागू करने वाली इकलौती समुद्री सेवा बन गई. साल 1939 से लेकर 2003 तक इसमें कई तरह के बदलाव किए गए.
फोर्स एक, मिशन अनेक
यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड कई मिशन के तहत काम करता है. वर्तमान में यह बल संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसी (Federal Law Enforcement Agency) और आर्मी की तरह काम करता है तो देश में शांति के वक्त होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के तहत काम करता है. कोस्ट गार्ड अमेरिका की बड़ी समुद्री तट और बंदरगाहों की सुरक्षा करता है. यह आतंकवाद और विदेशी खतरों से भी देश की रक्षा करता है. युद्ध के समय इस फोर्स को अमेरिकी नेवी में भी ट्रांसफर कर दिया जाता है. तब यह उसी के तहत काम करता है.
यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड के काम
- इस बल में 56,000 से ज्यादा सदस्य हैं. जो कई मिशन के लिए काम करते हैं.
- यह बल समुद्री बंदरगाहों और जलमार्गों की रक्षा करता है.
- अमेरिका की सीमा में एक लाख से अधिक मील में फैले जलमार्ग की सुरक्षा इसी फोर्स के हवाले होता है.
- आर्कटिक सर्कल के उत्तर से 4.5 मिलियन वर्ग तक कोस्ट गार्ड अमेरिका की रक्षा करते हैं.
- समुद्र के रास्ते से होने वाला आवागमन, खतरनाक सामग्री शिपिंग, पुल प्रशासन, तेल रिसाव प्रतिक्रिया, जहाज निर्माण और संचालन के साथ काम करना.
- वाशिंगटन डीसी में सेंट एलिजाबेथ कैंपस में यूएस कोस्ट गार्ड का मुख्यालय है. यहीं से इसकी पॉलिसी और बाकी नीतियां बनती हैं.
हर दिन 10 जिंदगी बचाते हैं कोस्ट गार्ड
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कोस्ट गार्ड हर दिन करीब 10 लोगों की जिंदगी बचाते हैं. 35 प्रदूषण की घटनाओं की जांच करते है. तटरक्षक बल की तरफ से रोजाना करीब 45 रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाए जाते हैं. 874 पाउंड कोकीन और 214 पाउंड मारिजुआना करीब-करीब हर दिन जब्त किया जाता है. बताया जाता है कि अमेरिकी तट रक्षक बल हर पांच दिनों में ड्रग तस्करी का एक जहाज जरूर जब्त करते हैं. इसके साथ ही समुद्री सिक्योरिटी के लिए 57 वाटर बोट पेट्रोलिंग पर रहते हैं. व्यापारी और कमर्शियल जहाजों के साथ दूसरे देशों से आने वाले जहाजों और बंदरगाहों की सुरक्षा करते हैं.
ये भी पढ़ें