NATO Summit: नाटो चीफ का बड़ा बयान- रैपिड रिएक्शन फोर्स को बढ़ाकर किया जाएगा आठ गुना
NATO Summit: उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यह कदम शीतयुद्ध (Cold War) के बाद से सामूहिक रक्षा और बचाव के सबसे बड़े प्रयास के रूप में उठाया जा रहा है.
NATO Summit: उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने सोमवार को कहा कि यह सैन्य गठबंधन (Military Alliance) ‘रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के युग’ में रैपिड रिएक्शन फोर्स (Rapid Reaction Forces) का आकार लगभग आठ गुना बढ़ाकर तीन लाख सैनिक (Troops) तक पहुंचाएगा. नाटो के प्रतिक्रिया बल में इस समय करीब 40,000 जवान हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर तेजी से तैनात किया जा सकता है.
विशिष्ट गठबंधन सहयोगियों की रक्षा के लिए बलों की तैनाती समेत अन्य उपायों का उल्लेख करते हुए स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि यह कदम शीतयुद्ध (Cold War) के बाद से सामूहिक रक्षा (Collective Defense) और बचाव के सबसे बड़े प्रयास के रूप में उठाया जा रहा है.
नाटो सम्मेलन में यूक्रेन पर हो सकता है बड़ा फैसला
जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने मैड्रिड में इस सप्ताह के अंत में होने वाले नाटो के शिखर-सम्मेलन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. सम्मेलन में 30 सहयोगी सेनाएं रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को और समर्थन देने भी सहमत हो सकती हैं.
नाटो महासचिव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नाटो (NATO) के सदस्य देश यह स्पष्ट करेंगे कि वे रूस को ‘‘हमारी सुरक्षा के लिए सबसे अधिक और सीधे खतरे के रूप में’’ देखते हैं. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक रूप से उद्देश्य यूक्रेन को सोवियत कालीन शस्त्रीकरण से आधुनिक नाटो उपकरणों तक पहुंचने में मदद करना है.
इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे नाटो सदस्य
मैड्रिड में, सहयोगी इस बात पर चर्चा करेंगे कि रूस (Russia) और चीन (China) के अपने "दक्षिणी पड़ोस" में बढ़ते प्रभाव का जवाब कैसे दिया जाए.
यह भी पढ़ें: