सरकार बनाने की कोशिशों के बीच अचानक शहबाज शरीफ की पार्टी UBER पर क्यों भड़की, कहा- बहिष्कार करें
उबर कैब की स्थानीय सेवा करीम पाकिस्तान पर राजनीतिक एजेंडा का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग के आरोप के अनुसार अपने विज्ञापन में उबर राजनीतिक एजेंडा चला रही है.
पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे शहबाज शरीफ अब उबर कैब से चिढ़ गए हैं. उन्होंने उबर कैब की स्थानीय सेवा पर राजनीतिक एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया है और इस कैब का बहिष्कार करने की मांग की है. पाकिस्तान में उबर कैब की एक शाखा करीम पाकिस्तान नाम से अपनी सेवाएं देती है. इस कैब सेवा का एक विज्ञापन इन दिनों चर्चा में है, जिसमें इमरान खान के समर्थकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चर्चित वाक्य का उपयोग किया गया है.
इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी पार्टी पीटीआई से समर्थन प्राप्त उम्मीदवारों ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद से ही पीटीआई के नेता इमरान को रिहा करने की बात कह रहे हैं.
करीम पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के एक नेता ने एक्स पर पोस्ट कर करीम पाकिस्तान के नारे 'प्रोग्राम गोन बस्ट' की आलोचना की. कैब सेवा की तरफ से एक सोशल मीडिया कैंपेन में इस नारे का इस्तेमाल किया गया था. इस पर नवाज के साथी ने कहा कि यह मार्केटिंग का बेकार तरीका है, कंपनी मौजूदा हालातों से जुड़ने की नाकाम कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से करीम पाकिस्तान का बहिष्कार करने और अन्य कैब सेवाओं का उपयोग करने की अपील की. एक अन्य पोस्ट में करीम पाकिस्तान पर राजनीतिक एजेंडा को आगे बढ़ाने के आरोप लगे.
उबर ने दी सफाई
उबर की तरफ से सफाई में कहा गया कि इस नारे का उपयोग सिर्फ कार बुक करने के संदर्भ में किया गया था. इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. यह नारा पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के एक नेता ने दिया था. हालांकि, चुनाव में पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत के बाद यह और ज्यादा चर्चा में आया.
पाकिस्तान में चुनाव खत्म होने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन पीपीपी के साथ मिलने पर भी उसके पास सरकार बनाने का बहुमत नहीं है. ऐसे में सत्ता में आने के लिए शहबाज शरीफ को इमरान के वफादार विधायकों को तोड़ना होगा.