Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आगामी 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौटने वाले हैं. इससे पहले वह वीडियो लिंक के जरिए लंदन से ही पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ रहे हैं. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार शाम वीडियो लिंक के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े थे, जहां उन्होंने भारत को लेकर बयान दिया.
दरअसल, नवाज शरीफ ने कहा, ''उनका देश, दुनिया से पैसा मांग रहा है, जबकि भारत चांद पर पहुंच गया है. हम कंगाल होने की कगार पर हैं. जबकि भारत के पास आज खजाने में 600 अरब डॉलर हैं. हिन्दुस्तान जी20 की मेजबानी कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान 1-1 अरब डॉलर चीन और अरब देशों सहित दुनियाभर से मांग रहा है. ऐसे में हमारी उनके सामने क्या इज्जत रह गई है.''
'इस हाल का जिम्मेदार कौन?'
इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली के लिए देश के पूर्व जनरलों और न्यायाधीशों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे कहा, "भारत ने जो उपलब्धि हासिल की, वह पाकिस्तान क्यों हासिल नहीं कर सका? यहां इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"
नवाज ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान का ये हाल किया है वो देश के सबसे बड़े मुजरिम हैं. उन्होंने कहा, ''जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने थे, तब भारत के पास केवल एक अरब डॉलर थे, लेकिन अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 600 अरब डॉलर हो गया है.'' उन्होंने सवाल किया कि भारत आज कहां पहुंच गया है और पाकिस्तान भीख मांगने के लिए कहां रह गया है?
21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने हाल ही में इस बात की घोषणा की कि नवाज 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटेंगे. उनके स्वागत के लिए पाकिस्तान में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. पीएमएल-एन का कहना है कि वह अगले महीने उनके लाहौर पहुंचने से पहले उनके लिए सुरक्षात्मक जमानत हासिल कर लेगी.
बता दें कि नवाज शरीफ को साल 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया था. इन मामलों में उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद से वह लंदन में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Hardeep Singh Nijjar: ट्रूडो ने लगाया खालिस्तानी आतंकी की हत्या का भारत पर आरोप तो क्या बोला अमेरिका?