Passport Issued To Nawaz Sharif: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी की राह भी खुल गई है. पाकिस्तान सरकार ने नवाज शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी किया है, जिससे वह पाकिस्तान की यात्रा कर सकेंगे.
जियो न्यूज के मुताबिक नवाज का पासपोर्ट इस्लामाबाद में 23 अप्रैल, 2022 को दोपहर 2:49 बजे (PST) जारी किया गया. पासपोर्ट की प्रकृति "साधारण" है, और इसे उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार "तत्काल" श्रेणी में बनाया गया था. पूर्व प्रधान मंत्री का नया पासपोर्ट 10 साल के लिए - अप्रैल 2032 तक वैध है. एक विश्वसनीय स्रोत द्वारा साझा किए गए साक्ष्य के अनुसार पासपोर्ट की स्टेटस "एक्टिव" है.
जियो न्यूज के मुताबिक एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग लंदन में 23 अप्रैल को पाकिस्तान उच्चायोग में उंगलियों के निशान के लिए नवाज का अप्वाइंटमेंट निर्धारित किया गया था लेकिन पिछली बार इसे रद्द कर दिया गया था, हालांकि, अप्वाइंटमेंट रद्द करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है.
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पिछले हफ्ते कहा था कि एक राजनयिक पासपोर्ट नवाज शरीफ का अधिकार है और यह उन्हें जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो तीन बार प्रधानमंत्री रहा है, उसे राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है." लेकिन नवाज को जारी किया गया पासपोर्ट राजनयिक नहीं बल्कि "साधारण" है.
हाई कोर्ट ने खारिज की पासपोर्ट को चुनौती देने वाली याचिका
वहीं इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने सोमवार को नवाज को संभावित राजनयिक पासपोर्ट जारी करने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी. अदालत ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह "अविश्वसनीय सामग्री पर आधारित है और इसलिए, तुच्छ है".
एडवोकेट नईम हैदर पंजुता ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर IHC में एक याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि नवाज को उनके भाई और नवनिर्वाचित प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर एक राजनयिक पासपोर्ट जारी किया जा रहा है.
इमरान खान की सरकार ने पिछले साल फरवरी में नवाज के पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद उसका नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया था, हालांकि तत्कालीन गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि अगर पीएमएल-एन सुप्रीमो वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें एक विशेष प्रमाणपत्र जारी किया जा सकता है।
बता दें नवाज शरीफ के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे. नवाज शरीफ नवंबर 2019 में लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें उनके इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने के बाद लंदन के लिए रवाना हो गए थे.