वाशिंगटन: अमेरिका में अभी तक लगभग 480,000 बच्चे नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं. इस साल की शुरुआत से ही महामारी ने देश को अपनी चपेट में ले लिया था. एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण के कुल मामलों में से केवल 9.5 प्रतिशत बच्चों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


बच्चों में मृत्युदर शून्य से 0.3 प्रतिशत
रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त से 27 अगस्त तक बच्चों में 70,330 नए मामले सामने आए और दो सप्ताह में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल मामलों में से बच्चों की दर 0.6 से लेकर 4.1 है, वहीं मृत्युदर का बात करें तो बच्चों में यह दर शून्य से 0.3 प्रतिशत है.


रिपोर्ट में कहा गया है, "इस समय, यह प्रतीत होता है कि कोविड-19 के कारण गंभीर बीमारी बच्चों में दुर्लभ है. हालांकि, राज्यों को उम्र के आधार पर मामलों, परीक्षण, अस्पताल में भर्ती और मृत्युदर पर विस्तृत रिपोर्ट देते रहना चाहिए, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले वायरस के प्रभाव को प्रमाणित करने के साथ ही इसकी निगरानी भी की जा सके."


अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 6,073,174 हुई
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में बुधवार की सुबह तक कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,073,174 हो गई है. यहां संक्रमण की वजह से अभी तक 184,644 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण और इसकी वजह से होने वाली मौत के मामलों में अभी भी अमेरिका पहले नंबर पर बना हुआ है.


बंगाल में 75% अभ्यर्थी नहीं दे सके JEE की परीक्षा, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से किया ये सवाल

फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में ईशा, आकाश अंबानी, बायजू रवींद्रन को मिली जगह