भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जो बाइडन की वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया गया है. इससे पहले भी टंडन को व्हाइट हाउस ऑफिस के मैनेजमेंट और बजट का निदेशक बनाया गया था. वहीं काफी विरोध के बाद नीरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
नई दिल्लीः अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को हराने के बाद राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में कई बड़े पदों पर भारतीय लोगों को प्राथमिता दी है. जिसमें सबसे अहम नाम उपराष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस का है. वहीं, अब राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया गया है.
इससे पहले जब जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे, उस वक्त भी उन्होंने नीरा को बिडेन सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. टंडन को व्हाइट हाउस ऑफिस के मैनेजमेंट और बजट का निदेशक बनाया गया था. वहीं काफी विरोध के बाद नीरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
हिलेरी क्लिंटन की करीबा रही हैं
बता दें कि खबर के अनुसार, वह अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं. टंडन ने ओबामा सरकार में ‘अफॉर्डेबल केयर एक्ट’ को पारित कराने में मदद की थी. गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है. उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी. इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है.’’
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, बीजेपी सांसद की गाड़ी पर हमला, पुलिस ने की FIR दर्ज
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मध्य प्रदेश में नहीं होंगी दसवीं की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम भी स्थगित