Nepal Plane Crash Highlights: रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के हाथ लगा ब्लैक बॉक्स, अब पता चलेगा कैसे हुआ प्लेन क्रैश
Nepal Plane Crash Live: नेपाल में क्रैश हुए विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. इनमें से चार यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे. शवों को लेने के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं.
LIVE
Background
Nepal Plane Crash Live: नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crash) हो गया था. विमान में कुल 72 लोग सवार थे. इनमें से 68 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं लेकिन चार शवों का अब तक पता नहीं लग पाया है. इन चार शवों को ढूंढने के लिए आज (16 जनवरी) फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.
इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. इनमें से चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. भारतीय शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच गए हैं. पहचान होते ही भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी है. अब तक केवल 26 शवों की पहचान की गई है.
शवों का पोस्टमार्टम
आज सुबह 9 बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया गया था. जिन शवों की पहचान हो चुकी है उन्हें जल्द ही परिजनों को सौंपने का काम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय सहित विदेशी नागरिकों के शवों को काठमांडू लाया जा रहा है क्योंकि जिन शवों की पहचान नहीं हुई है उनको भी काठमांडू लाकर उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. भारतीय दूतावास लगतार हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के संमर्क में हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
पोखरा में रातभर रेस्क्यू जारी रहा. बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर चार शवों की तलाश की गई लेकिन रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता हाथ नहीं लगी. इस हादसे का मंजर इतना ज्यादा खौफनाक था कि नेपाली सेना भी इससे सहम गई. घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ गई. यह तो साफ हो चुका है कि विमान में सवार 72 के 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
सेना ने एविएशन डिपॉर्टमेंट को सौंपा ब्लैक बॉक्स
नेपाली सेना ने प्लेन क्रैश साइट पर ब्लैक बॉक्स को ढूंढ निकाला है. उन्होंने इस ब्लैक बॉक्स को सभी सिविल एविएशन विभाग को सौंप दिया है.
बरामद शवों की पहचान के लिए दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा के लिए रवाना
पोखरा में हुए विमान हादसे में बरामद शवों की पहचान के लिए अब काठमांडू से दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा जा रहे हैं. काठमांडु एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि शवों की पहचान के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को पोखरा भेजा जा रहा है.
रामद शवों की पहचान के लिए दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा के लिए रवाना
पोखरा में हुए विमान हादसे में बरामद शवों की पहचान के लिए अब काठमांडू से दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट पोखरा जा रहे हैं. काठमांडु एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि शवों की पहचान के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल के दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को पोखरा भेजा जा रहा है.
रेस्क्यू टीम को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना
नेपाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किल इलाके के कारण रेस्क्यू टीम को बचे हुए चार शवों को ढूढने में काफी मुश्किल हो रही है. दुर्घटनास्थल से बरामद 68 में से 35 शवों की अब तक पहचान की जा चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, निकाले गए सभी शवों को पोखरा एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज में रखा गया है.
चश्मदीदों ने बताया किस तरह हुआ हादसा
नेपाल विमान हादसे को करीब से देखने वाले कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उनकी बस्ती के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वे बाल-बाल बचे थे. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके घर से करीब 12 मीटर दूर विमान का एक पंख जमीन से टकराया. अगर विमान उनके घर के जरा सा भी करीब आ जाता तो बस्तियां उजड़ जातीं.