Nepal Plane Crash Highlights: नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की होगी डीएनए सैंपलिंग, 20 शवों की हो चुकी है पहचान

Nepal Aircraft Crash LIVE: एयरपोर्ट ऑथरिटी ने दावा किया है कि विमान हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

ABP Live Last Updated: 15 Jan 2023 09:29 PM
विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ संपर्क में है विदेश मंत्रालय

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पोखरा विमान हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के परिजनों के साथ संपर्क में है. फिलहाल दुर्घटनास्थल से निकाले गए शवों के पहचान की कवायद चल रही है. इसके बाद ही पार्थिव शरीर भेजने के संबंध में आगे की कोई प्रक्रिया तय होगी. 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है.  उन्होंने कहा कि जिन पीड़ितों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई है उन सभी के परिवारों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन सब पीड़ित परिवारों को शक्ति और साहस दे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

नेपाल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. 





नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की होगी डीएनए सैंपलिंग

नेपाल प्लेन हादसे में मारे गए लोगों की डीएनए सैंपलिंग की जाएगी. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव को रिकवर कर लिया गया है. रिकवर किए गये जिन शवों को पहचाना मुमकिन नहीं है, नेपाल सरकार उन शवों की डीएनए सैंपलिंग कराने जा रही है. इसलिए मारे गए लोगों के शव हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू भेजे जाएंगे.

अभी भी बचाव कार्य जारी

पोखरा में स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मी दुर्घटनास्थल पर अभी भी बचाव अभियान चला रहे हैं.

सभी 68 यात्रियों के शव बरामद

नेपाल विमान में यात्रा करते वाले सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

विमान हादसे पर नेपाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे. 

अब तक 64 शव बरामद

रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड और पोखरा के प्रमुख जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने बताया कि अब तक 64 शव निकाले जा चुके हैं.

पुतिन ने नेपाल हादसे पर जताई संवेदना

नेपाल हादसे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवेदना जताई है. 

PM दहल की पोखरा यात्रा रद्द

नेपाल के सचिवालय ने बताया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने की पोखरा यात्रा रद्द हो गई है. 

सभी टेक्नीकल जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है. उडान से पहले सभी टेक्नीकल जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था, जिसमें कोई भी टेक्नीकल खराबी नहीं दिखाई दी थी.

पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा

नेपाल विमान हादसे को लेकर नागेन्द्र घिमिरे के निर्देशन में पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है, जो दुर्घटना की जांच करेगी. इस कमेटी में पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव नागेन्द्र घिमिरे, हवाई उडान विज्ञ दीपक प्रसाद बांस्तोला, अवकाश प्राप्त सीनियर पायलट सुनिल थापा और हवाई मेन्टेनेन्स क्षेत्र के इन्जिनियर टेकराज जंग थापा को कमिटी में रखा गया है.


 

हेल्पलाइन नंबर जारी

नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. काठमांडू के लिए हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 और पोखरा के लिए +977-9856037699 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 

8 महीने में दूसरा हादसा

नेपाल में पिछले 8 महीने में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा हुआ है. 

इन भारतीयों की मौत की पुष्टि

विमान हादसे में जान गवाने वालों में संजय, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा नाम के भारतीय नागरिक शामिल हैं. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा नेपाल में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है.

पोखरा से सभी उडानें स्थगित

पोखरा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज दिनभर के लिए सभी उडानों को स्थगित कर दिया गया है.

भारत ने नेपाल से जानकारी मांगी

दुर्घटनाग्रस्त विमान में भारतीय नागरिकों के होने और उनकी पहचान को लेकर जानकारी मांगी गई है. काठमांडू में भारतीय दूतावास भी नेपाल प्रशासन और येति एयरलाइंस के साथ सम्पर्क में है. 

अबतक 40 शव बरामद

विमान हादसे में अबतक 40 शव बरामद किए जा चुके हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

विमान में 5 भारतीय सवार थे

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के अनुसार, नेपाल के दुर्घटनाग्रस्त येति एयरलाइंस के विमान में 5 भारतीय सवार थे. इसके अलावा 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 अर्जेंटीना, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच और 1 आयरिश नागरिक सवार थे. 

मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हादसा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया है कि विमान हादसा मौसम की खराबी के चलते नहीं बल्कि तकनीकी खराबी के कारण हुआ है. पायलट ने एटीसी से लैंडिंग परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. सिविल एविएशन ऑथरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थी इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है

विमान में तीन बच्चे और 62 वयस्क सवार थे

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के मुताबिक, विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. इन यात्रियों में तीन बच्चे और 62 वयस्क सवार थे. 

कास्की जिला हादसे की जगह

काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाले येती एयरलाइंस का विमान आज सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 

प्रधानमंत्री दहाल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना

हादसे की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं.

PM दहल ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

नेपाल में विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है.

बैकग्राउंड

Nepal Aircraft Crash LIVE: नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री दहल ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.


प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना
हादसे की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर येति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है. 72 सीटों वाले इस विमान में लैंडिंग से पहले हवा में ही आग लग गई थी. दुर्घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 


अबतक 35 शवों को बरामद
नेपाल पुलिस के मुताबिक अबतक 35 शवों को बरामद किया जा चुका है और अभी यह संख्या और बढ़ सकती है. येति एयरलाइंस का विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आ रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल है, बचावकर्मी विमान में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खराब मौसम के बीच पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विमान में आग लग गई.


स्थानीय अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि मलबे में आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुदत्त ढकाल ने कहा, "रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं. सभी एजेंसियां ​​पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.


यह भी पढ़ें: Lebanon Crisis: मध्य-पूर्व का 'पेरिस' कहा जाने वाला देश लेबनान आज क्यों बर्बादी की कगार पर है?


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.