Nepal Flight Crash: नेपाल में एक बड़े विमान हादसे में कई लोगों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक, पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Pokhara International Airport) पर एक यात्री विमान रनवे पर हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. जानकारी के मुताबिक, 35 से अधिक शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल एयरपोर्ट पर संचालन बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हादसे का शिकार हुआ.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के विमान में कुल 68 यात्री और क्रू के चार मेंबर सवार थे. विमान में कई विदेशी नागरिक भी सवार थे.


नेपाल में पहले भी हुए कई विमान हादसे


नेपाल में इससे पहले भी कई विमान दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें घरेलू और विदेशी उड़ानें शामिल हैं. नेपाल में पिछले कुछ सालों में कई गंभीर विमानन आपदाएं हुई हैं. इन हादसों में सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 30 सालों में नेपाल में 25 से अधिक हादसे हुए हैं. इनमें यूएस-बांग्ला विमान हादसे से लेकर हाल ही में तारा एयर दुर्घटना जैसी स्थानीय उड़ान दुर्घटनाएं शामिल हैं.


तारा एयर विमान हादसा


पिछले साल यानी 2022 में मई के महीने में तारा एयर जेट लापता हो गया था. बाद में एक पहाड़ी पर विमान का मलबा मिला था. इस विमान में सवार सभी यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए थे. नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक विमान का मलबा मस्टैंग के थसांग क्षेत्र के सानो स्वरे भीर में मिला था. फ्लाइट में 16 नेपाली, चालक दल के तीन सदस्य, चार भारतीय और दो जर्मन नागरिक सवार थे. दुर्घटना होने की ठोस वजह का पता नहीं चल पाया.  


सीता एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त


साल 2012 में सीता एयर का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. सीता एयर फ्लाइ 601 (एसटी601) एक नेपाली घरेलू यात्री उड़ान थी. ये सीता एयर की ओर से काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लुकला में तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे तक संचालित की जाती थी. 28 सितंबर, 2012 को काठमांडू में एक इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सवार सभी 19 यात्रियों की मौत हो गई थी. 


बुद्धा हवाई उड़ान हादसा


बुद्धा एयर फ्लाइट 103 साल 2011 में दुर्घटना का शिकार हो गई.  25 सितंबर 2011 को नेपाल के ललितपुर में ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक ये विमान पास के काठमांडू हवाई अड्डे पर खराब मौसम में उतरने का प्रयास कर रहा था. विमान के 19 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक विमान दृश्य उड़ान नियमों (वीएफआर) के तहत उड़ान भर रहा था और ये जब यह बादलों से टकराया तो लैंडिंग से महज दो मिनट पहले 5,400 फीट की ऊंचाई पर हादसे का शिकार हो गया. इसमें पायलट की गलती बताई गई थी.


अग्नि एयर का विमान क्रैश


अग्नि एयर का एयरक्राफ्ट 101 काठमांडू से लुकला की एक क्षेत्रीय उड़ान पर थी. ये विमान 24 अगस्त, 2010 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सभी 14 यात्री और चालक दल मारे गए थे. जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के 20 मिनट बाद विमान चालक दल ने एक टेक्निकल समस्या की सूचना दी. जल्द ही विमान से संपर्क टूट गया. इस हादसे में आठ नेपाली मूल के निवासी और छह विदेशियों सहित सभी यात्रियों की मौत हो गई थी.


यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त


साल 2008 में यति एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था. यति एयरलाइंस एयरलाइनर 103 एक घरेलू नेपाली उड़ान थी, जो 8 अक्टूबर, 2008 को लुकला, पूर्वी नेपाल में तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. 
विमान में 12 जर्मन और दो ऑस्ट्रेलियाई नागरिक सवार थे. विमान के कप्तान सुरेंद्र कुंवर एकमात्र जीवित बचे थे. दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें मलबे से बचाया गया और आपातकालीन देखभाल के लिए काठमांडू ले जाया गया. कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ था.


रॉयल नेपाल एयरलाइंस का विमान क्रैश


27 जुलाई, 2000 को रॉयल नेपाल एयरलाइंस (Royal Nepal Airlines) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डी हैविलैंड कनाडा डीएचसी-6 ट्विन ओटर बजांग हवाई अड्डे से धनगढ़ी हवाई अड्डे के रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. दादेलधुरा जिले के जोगबुधा में विमान का मलबा मिला था. विमान में आग लग गई थी. हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों और 22 यात्रियों सहित सभी 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से तीन छोटे बच्चे थे.


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान


28 सितंबर, 1992 को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) की फ्लाइट- 268 काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में पूरे 167 लोगों की जान चली गई थी. फ्लाइट 268 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के इतिहास में सबसे घातक दुर्घटना थी और साथ ही नेपाल में सबसे खराब विमान दुर्घटनाओं में से एक थी. उड़ान कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Nepal Plane Crash Video: नेपाल में विमान हादसे का वीडियो आया सामने! देखिए किस तरह हुई प्लेन की क्रैश लैंडिंग