Avalanche in Nepal: हिमालयी राष्ट्र नेपाल में हिमस्खलन हुआ है. यहां करनाली प्रांत में एक दर्जन लोग दुर्गम वादियों में पाए जाने वाली कीड़ा-जड़ी (Ophiocordyceps Sinensis) खोजने गए थे. उसी दौरान वहां बफीर्ली पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर नीचे की ओर खिसक गया. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य जख्मी हो गए.


नेपाली मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यह घटना करनाली प्रांत के मुगु जिले के चियारखू दर्रे के पास सुबह के समय हुई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 12 लोग कीड़ा जड़ी लेने के लिए चियारखू गए थे. जब वे नेपाल के करनाली प्रांत में थे, तो वहां हिमस्खलन हुआ, और उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए.


दरअसल, नेपाल एक ऐसा देश है, जिसके अधिकतर पर्वत शिखर गर्मियों में भी बर्फ से ढके होते हैं. 2021 में पश्चिमी नेपाल के मुस्तांग ज़िले में हुए हिमस्खलन की वजह से 7 बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए थे. उस हादसे के दौरान कोवांग, लारजुंग और नूरीकोट के लोग जान बचाने के लिए भागे तो पहाड़ से गिरती ये बर्फ़ सीधे आवासीय इलाके में आ गिरी थी.





वो बूटी जिसे खोजने गए लोगों की जान पर बन आई


नेपाल के चियारखू दर्रे के पास हिमस्खलन की घटना इसलिए भी अधिक चर्चा में है क्योंकि वहां कुछ लोग आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी खोजने गए थे, बताया जा रहा है कि उन लोगों को कीड़ा जड़ी (Caterpillar Fungus) चाहिए थी, जो उसी इलाके में मिलती है. हिमालयन कीड़ा जड़ी को पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. दावा किया जाता है कि इससे यौन समस्याओं से छुटकारा मिलता है.




कीड़ा जड़ी क्या होती है, कहां पर मिलती है?


नेपाली हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कीड़ा जड़ी (Caterpillar Fungus) वो हिमालयन औषधि है, जो कीड़े या मशरूम की तरह दिखती है. ये समुद्र तल से लगभग 3800 मीटर ऊपर तथा दुनिया में केवल हिमालय की पहाड़ियों पर पायी जाती है. इसका इस्तेमाल कैंसर से लेकर यौन समस्याओं तक के इलाज में होता है. यह जड़ी भूरे रंग की होती है, जो कि 2 इंच तक लम्बी हो सकती है. इसका स्वाद मीठा होता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी समेत अनेकों गुण बहुत फायदेमंद होते हैं.


यह भी पढ़ें: भारत के उत्तरी राज्यों में बारिश और बर्फबारी से आफत, लाहौल-पांगी में हिमस्खलन, 63 सड़कों पर आवागमन बंद