काठमांडूः नेपाल की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में खुल कर सामने आई दरार के बीच पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने गुरुवार को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की. भंडारी द्वारा कैबिनेट की सिफारिश पर संसद के बजट सत्र को स्थगित करने की घोषणा के कुछ घंटे के बाद प्रचंड ने राष्ट्रपति से मुलाकात की.
‘माई रिपब्लिका’ की खबर के अनुसार माना जा रहा है कि एनसीपी की पूर्व नेता रही भंडारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर दरार के बारे में जानकारी ली है. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उनसे बजट सत्र को स्थगित करने का अनुरोध किया था.
नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी में पिछले कुछ वक्त से विवाद चल रहा है और पार्टी 2 धड़ों में बंट चुकी है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व में पार्टी की स्थायी समिति के कई सदस्यों ने पीएम ओली से इस्तीफा मांग डाला.
ओली पर बढ़ रहा इस्तीफे का दबाव
हाल के दिनों में पीएम ओली पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. ओली के नेतृत्व वाली नेपाल सरकार ने एक तरफ अपना नया राजनीतिक नक्शा जारी कर भारत के साथ सीमा विवाद की शुरुआत की, तो दूसरी तरफ तिब्बत से लगती उसकी सीमा पर के पास कुछ इलाकों पर चीन ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया.
इस सबके कारण भी ओली पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ओली ने आरोप लगाया था कि भारत उनको सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा है.
ये भी पढ़ें
LoC के पास पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के दो सैनिक ढेर, कई बंकर तबाह
सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की तस्वीर वायरल, जानिए-60 की दहाई में 'अलबर्ट' की यात्रा