(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nepal Earthquake News Live: नेपाल में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हुई, स्थानीय पुलिस ने दी जानकारी
Nepal Earthquake Today News Live Updates: नेपाल में 6.4 तीव्रता के भूकंप से काफी नुकसान पहुंचा है. हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.
LIVE
Background
Earthquake in Nepal live Updates: बीती रात शुक्रवार (3 नवंबर 2023) को 11:54 मिनट पर नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप ने काफी नुकसान पहुंचाया है. खबर लिखे जाने तक 128 लोगों की मौत की खबर है और 1000 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. नेपाल सरकार के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है. सरकार के प्रवक्ता के मुताबकि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड प्रभावित इलाकों का शनिवार (4 नवंबर 2023) को दौरा करने वाले हैं.
नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है. भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए. नोएडा सेक्टर-76 में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासी ने कहा, वास्तव में बहुत तेज झटके महसूस हुए. यह एक बेहद डरावना एहसास था.
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए.
नेपाल के जाजरकोट भूकंप में नलगढ़ नगर पालिका की डिप्टी मेयर सरिता सिंह समेत 128 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. नेपाल पुलिस के मुताबिक, भूकंप के कारण पुराने मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
रुकुम पश्चिम जिला आठबिसकोट नगर पालिका 11 की लक्ष्मी बिक और उनकी 4 नाबालिग बेटियों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. भूकंप से नेपाल के जाजरकोट के खलंगा में एक शख्स की 'मौत' हो गई है. जजरकोट के मुख्य जिला अधिकारी सुरेश सुनार ने कहा कि उन्हें मौत की जानकारी मिली.
भूकंप के बाद लगा था 4.2 तीव्रता का झटका
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार नेपाल में भूकंप के बाद का झटका 4.2 तीव्रता का था और इसका केंद्र रामिदंडा था. यह झटका शुक्रवार रात आए भूकंप का आफ्टरशॉक था.
पीएम का घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने का आदेश
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने कहा है कि भूकंप से प्रभावित इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग घायल हैं, हजारों घर नष्ट हो गए हैं और हमारी सरकार राहत कार्य में लगी हुई है. नेपाली पीएमओ के मुताबिक सशस्त्र पुलिस बल को सभी घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव के लिए अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा हेलीकाप्टरों के माध्यम से आसपास के जिलों से स्वास्थ्य उपकरण लेकर स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
नेपाल में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 157 हुई
नेपाल में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. नेपाल पुलिस ने ताजा अपडेट में बताया है कि अब मृतकों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है. इसके साथ ही लगभग 150 से अधिक लोग घायल हैं.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घायलों के बचाव और उपचार की अपील की
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सभी से भूकंप में घायल हुए लोगों को बचाने और उन्हें मुफ्त और प्रभावी उपचार प्रदान करने की अपील की है. आयोग के प्रवक्ता टीकाराम पोखरेल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आयोग सरकार और राजनीतिक दलों सहित सभी संबंधित पक्षों से भूकंप में घायल हुए लोगों को मुफ्त और प्रभावी उपचार प्रदान करने और बचाव और राहत कार्यों में शामिल होने का आग्रह करता है.
नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई143
शुक्रवार रात के भूकंप से नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़कर143 हो गई है. नेपाल पुलिस के अनुसार, 166 लोग घायल हुए हैं और जाजरकोट का अस्पताल घायलों से पूरी तरह भरा हुआ है.