Nepal Elections 2022: नेपाल में संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है. इससे पहले नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी करने, हवाई गश्त करने और नेपाल-भारत सीमा को बंद करने समेत कई उपायों की घोषणा की है ताकि रविवार को आम चुनाव के लिए ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण’’ मतदान हो सके. नेपाल में संसदीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. देश के सात प्रांतों में 1 करोड़ 79 लाख से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं.
संसद के कुल 275 सदस्यों में से 165 प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाएंगे, जबकि शेष 110 आनुपातिक पद्धति के माध्यम से निर्वाचित होंगे.इसी तरह प्रांतीय विधानसभा के कुल 550 सदस्यों में से 330 प्रत्यक्ष मतदान जबकि 220 आनुपातिक पद्धति से चुने जाएंग.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) दिनेश कुमार थपलिया ने मीडिया को बताया, ''20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान अधिकारी, कनिष्ठ कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. जरूरत के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को सक्रिय किया जाएगा और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात रखा गया है."
सीईसी ने कहा, अब हम 20 नवंबर को मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं के आने का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव की प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जाएगी.
नेपाल की 3 प्रमुख पार्टियां...
- नेपाली कांग्रेस
- कम्युनिस्ट यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट (यूएमएल) पार्टी
- माओइस्ट सेंटर
नेपाल की राजनीतिक पार्टियां और उनके प्रमुख
- नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी यानि यूएमल... जिसके नेता हैं खड्ग प्रसाद शर्मा ओलिक
- नेपाली कांग्रेस.... जिसके नेता हैं शेर बहादुर देउब
- नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी-केंद्र)...जिसके नेता हैं पुष्प कमल दहाली
- पीपुल्स सोशलिस्ट पार्टी (जनता पार्टी)...जिसके नेता मंहत ठाकुर और उपेंद्र यादव
ये भी पढ़ें- Rajiv Gandhi Assassination Case: केंद्र ने सभी दोषियों की रिहाई के खिलाफ SC में दाखिल की याचिका, कहा- हमारा पक्ष नहीं सुना गया