Nepal PM Sher Bahadur Deuba:  नेपाल के प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा बुधवार को धनकुटा के गृह जिले से लगातार 7वीं बार चुनाव जीत गए. कार्यवाहक सरकार के पीएम को 25 हजार 534 वोट मिले और उन्होंने प्रतिनिधि सभा के सदस्य पद के लिए 13 हजार 42 वोट हासिल करने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी सागर ढकाल को हराया. नेपाल में 20 नवंबर को हुए संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हुई थी.


नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, 20 नवंबर को हुए संसदीय और प्रांतीय चुनावों में लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 20 नवंबर को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने कहा कि 61 प्रतिशत मतदान प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित था.


'चुनाव प्रतिशत बढ़ सकता है'


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जब सारा डेटा इकट्ठा किया जाएगा तो प्रतिशत बढ़ सकता है. हालांकि यह मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग की अपेक्षा से कम है. हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए. नेपाली मतदाता "स्थिर सरकार और विकास" की आशा के साथ समय-समय पर होने वाले आम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं.


2015 में संविधान की घोषणा के बाद से यह दूसरा आम चुनाव है. 2017 में हुए पहले दौर के चुनाव नेपाली मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे, क्योंकि सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा दो सदन विघटन के प्रयासों के साथ, नेपाल एक राजनीतिक संकट और अराजकता में डूब गया था.


एनसी नीत गठबंधन बहुमत की ओर


नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन मंगलवार को नेपाल में संसदीय चुनावों में बहुमत हासिल करने के करीब पहुंचता दिखा. सत्तारूढ़ गठबंधन ने लगभग 70 सीटों पर या तो जीत हासिल कर ली है या उन पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यह जानकारी नवीनतम रुझानों से मिली. वहीं, नेपाल के मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) ने अब तक दो सीटों पर जीत हासिल की है और 40 अन्य सीटों पर आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें- Nepal Elections 2022: चुनाव में नेपाली कांग्रेस गठबंधन पहुंचा बहुमत के करीब, जानिए अन्य दलों का हाल