नेपाल के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शनिवार को भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही, वह स्वदेशी विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया तीसरा देश बना गया है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के ड्रग एजवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसले के बाद भारत में स्वदेशी तैयार की गई 'कोवैक्सीन' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई.


भारत में तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 'कोवैक्सीन' के अंतरिम प्रभावोत्पादकता 81 फीसदी आए थे और जनवरी में इसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी. जिंबाब्वे ने इस महीने की शुरुआत में वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी थी.


भारत बायोटेक ने 13 जनवरी को नेपाल में आपात इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. 13 जनवरी को किए गए तीन आवेदनों में से नेपाल ने 15 जनवरी को सबसे बड़े ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनिका वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी थी.