Nepal Helicopter Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी के राष्ट्रीय उद्यान में एक हेलीकॉप्टर बुधवार (07 अगस्त) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच नागरिकों की मौत हो गई है.


स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रूबेन्सी की ओर जा रहा था. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विमान ने बुधवार (07 अगस्त) को दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी और अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही वो हादसे का शिकार हो गया है. 


चार चीनी नागरिकों की मौत


नेपाल पुलिस के मुताबिक विमान हादसे में चार चीनी नागरिकों की भी मौत हुई है, बताया गया कि एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) के 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिकों समेत कुल पांच लोग सवार थे. हादसे की सूचना पाकर आनन-फानन में नेपाल पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची. 


तीन मिनट बाद ही टूट गया संपर्क


न्यूज एजेंसी पीटीआई ने माय रिपब्लिका अखबार के हवाले से बताया कि नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में पुलिस ने दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए और उनकी पहचान की. कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) के 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही संपर्क टूट गया था. 


नेपाल पुलिस ने दी ये जानकारी


विमान दुर्घटना के मामले पर नेपाल पुलिस ने एक बयान जारी किया है. नेपाल पुलिस ने अपने बयान में कहा कि एयर डायनेस्टी (Air Dynasty) का 9एन-एजेडी हेलीकॉप्टर नुवाकोट के शिवपुरी पहुंचा और यहीं वो दुर्घटना का शिकार हुआ. बताया गया कि नेपाल पुलिस घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. 


बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई, 2024 को भी नेपाल में विमान दुर्घटना हुई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरते वक्त बॉम्बार्डियर CRJ 200 विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था. खबर है कि इस विमान में भीषण आग लगी थी. नेपाल में विमान दुर्घटनाओं का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा है जो एक चिंता का विषय है.


ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट से अस्पताल मिलने पहुंचीं IOA अध्यक्ष पीटी उषा, मुलाकात के बाद कही ये बात