Nepal Helicopter Missing: नेपाल में मंगलवार को उड़ान भरने के बाद एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. लापता हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों सहित कुल छः लोग सवार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी मंगलवार को नेपाल में सोलुखुम्बु से काठमांडू की यात्रा के दौरान  हेलीकॉप्टर लापता हो गया.


द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लापता हुए हेलिकॉप्टर का सुबह करीब 10:15 बजे नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी के अनुसार, कॉल साइन 9एन-एएमवी वाला हेलिकॉप्टर उड़ान के 15 मिनट बाद संपर्क रहित हो गया. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह 9:45 बजे सोलुखुम्बु के सुरकी से राजधानी के लिए उड़ान भरी थी. कैप्टन चेत गुरुंग द्वारा संचालित हेलिकॉप्टर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Flood: पाकिस्तान में आई बाढ़ तो अवाम ने भारत पर निकाला गुस्सा, कहा- इंडिया हमेशा दुश्मनी करता है, जब जरूरत होती है तब...