Nepal Plane Crash: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को हुए हादसे में 68 लोगों की मौत पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुख जताया. समाचार एजेंसी स्पूतिनिक के मुताबिक पोखरा में हुए विमान हादसे पर उन्होंने अपनी समकक्ष नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से संवेदना व्यक्त की.  


राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि प्रिय राष्ट्रपति महोदया, आपके देश में हुए एक दुखद प्लेन हादसे में आप मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें. मैं इस दुखद दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति सच्ची सहानुभूति व्यक्त करता हूं. 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख 
नेपाल में हुए हादसे के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. 




वहीं भारत के केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि नेपाल में एक हुए एक विमान हादसे में हुई जनहानि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.


मालदीव के विदेश मंत्री ने जताया दुख
मालदीव के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद ने कहा कि नेपाल के पोखरा में हुए विमान दुर्घटना खबर में गहरा सदमा लगा है. उन्होंने कहा कि मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों को उनके नुकसान पर संवेदना व्यक्त करता हूं. 


कब और कैसा हुआ हादसा?
रविवार (15 जनवरी) को नेपाल के काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ा विमान पोखरा   अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त एयरपोर्ट से 10 सेंकेड की दूरी पर क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 68 यात्रियों समेत कुल 4 क्रू मेंबर सवार थे. खबर लिखे जाने तक कुल 68 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. 


इस हादसे के तुरंत बाद नेपाल (Nepal) के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushp Kamal Dahal) ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया तो वहीं दुनिया भर के नेताओं ने इस विषय पर दुख जताया. 


चीन में तीन साल बाद फिर शुरू हुई हाई स्पीड ट्रेन सेवा, कोरोना के चलते की गई थी बंद