Plane Crash in Nepal: नेपाल में रविवार (15 जनवरी) को बड़ा विमान हादसा हो गया. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Pokhara International Airport) पर यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का ATR-72 प्लेन क्रैश हो गया है. 72 सीटर इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स को मिलाकर कुल 72 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक, विमान लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. 


पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था. ATC कर्मचारी के अनुसार, पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है. विमान में लैंडिंग से पहले हवा में ही आग लग गई थी. दुर्घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. 


35 शव किए गए बरामद


नेपाल पुलिस ने बताया कि प्लेन में हवा में ही आग लग गई थी और उसी के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आ रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां अफरा-तफरी का माहौल है. बचावकर्मी विमान में लगी आग को पानी से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे वीडियो में विमान क्रैश होता हुआ दिखाई दे रहा है. नेपाल पुलिस के मुताबिक, 35 शवों को बरामद किया गया है और अभी यह संख्या और बढ़ सकती है.


एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित


यति एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया. उधर नेपाल सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. कैबिनेट मीटिंग के बाद नेपाल सरकार ने विमान हादसे की वजह से 16 जनवरी को एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान कर दिया है. सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है. 


विमान में सवार थे पांच भारतीय


यति एयरलाइंस की ओर से भी विमान में सवार सभी यात्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. एबीपी न्यूज को प्लेन में सवार पांच भारतीयों के बारे में जानकारी मिली है. नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने एबीपी न्यूज को बताया कि प्लेन में सवार पांच भारतीयों के नाम संजय जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाह और विशाल शर्मा हैं. काठमांडू में भारतीय दूतावास भी नेपाल प्रशासन और यति एयरलाइंस के साथ सम्पर्क में है.


ये भी पढ़ें-Nepal Plane Crash: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, हादसे में अब तक 40 लोगों की गई जान