(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nepal Govt: PM प्रचंड ने अग्नि परीक्षा पास की, हासिल किया विश्वास मत, जानिए सत्तापक्ष-विपक्ष को कितने वोट मिले
Nepal Govt: नेपाल में तीन महीने पहले ही नई सरकार बनी थी. हालांकि, पिछले दिनों यहां राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक संकट तब गहरा गया, जब सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कई दलों के नेता अलग हो गए थे.
Pushpa Kamal Dahal Floor Test: नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' के अगुवाई वाली गठबंधन सरकार ने फ्लोट टेस्ट पास करके अपनी ताकत का अहसास कराया. तीन महीने पहले ही बनी इस सरकार का सोमवार (20 मार्च) को दूसरी बार फ्लोर टेस्ट हुआ, क्योंकि गठबंधन से जुड़ी कई पार्टियां गठबंधन से अलग हो गई थीं. इससे सरकार अल्पमत में आ गई थी.
गठबंधन ने जीता फ्लोर टेस्ट, PM की कुर्सी सही सलामत
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली नेपाल की मौजूदा सरकार को नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, एकीकृत समाजवादी सहित 10 राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है. और, आज हुए फ्लोर टेस्ट से इस सत्तारूढ़ गठबंधन ने साबित कर दिया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. उन्होंने सोमवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया.
सदन के अंदर समर्थन में पड़े 172 वोट
नेपाली मीडिया के अनुसार, सदन में उपस्थित कुल 262 सदस्यों में से नेपाल के पीएम के समर्थन में 172 वोट पड़े. 89 ने उनके विरोध में वोट किया और एक ने मतदान में भाग नहीं लिया. इस दौरान एक खास बात यह भी रही कि राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) ने नेपाल के पीएम की पार्टी को विश्वास समर्थन देने का फैसला लिया.
वहीं, लोकतांत्रिक सामाजवादी पार्टी ने भी उनको विश्वास मत देने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि इससे पहले नेपाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को विश्वास मत देने के लिए प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया था. वहीं, उसके बाद संसदीय दल की बैठक में विश्वास मत के समर्थन का निर्णय हुआ.
CPN-UML हो गई थी सत्ता-पक्ष से अलग
नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल है. वह केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली पार्टी CPN-UML (नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी- यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के समर्थन के अलावा अन्य छोटे दलों के समर्थन के साथ सत्ता में आए थे. फिर सरकार बनने के दो महीने बाद नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव शुरू हो गए.
इसी दौरान गठबंधन में फूट पड़ गई. परिणाम ये हुआ कि दहल CPN-UML को छोड़कर दूसरी पार्टियों की ओर मुड़ गए. पुष्प कमल दहल प्रचंड राष्ट्रपति चुनाव से पहले नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी- नेपाली कांग्रेस के साथ जुड़ गए और फिर 10 पार्टियों का एक और गठबंधन बनाकर आज फ्लोर टेस्ट दिया.
यह भी पढ़ें: PM पुष्प कमल दहल की आज अग्निपरीक्षा, तीन महीने के भीतर दूसरा फ्लोर टेस्ट, 100 फीसदी समर्थन का दावा