राजकोट: नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ और द्वारकाधीश मंदिरों का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की. बीते सोमवार से पांच दिवसीय भारत दौरे पर आयी भंडारी इन मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचीं. गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और जिला कलेक्टर विक्रांत पांडे ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया.
भंडारी उसके बाद एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ सोमनाथ मंदिर गयी. यह प्राचीन मंदिर अरब सागर के किनारे स्थित है, जिसमें भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है. अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद भंडारी ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वे राजकोट लौट गयीं.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक डिनर का आयोजन किया था. बिद्या देवी उसमें भी शामिल हुई. अपने अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार भंडारी कल भुवनेश्वर जाएंगी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात: नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सोमनाथ और द्वारकाधीश मंदिरों के दर्शन किए
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
20 Apr 2017 08:01 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -