Nepal Politics: नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगुवाई वाली सरकार गठित हुए महीनों बीत चुके हैं, मगर यहां विदेश मंत्री का पद खाली रहा. खबर है कि अब नारायण प्रसाद सऊद नेपाल के नए विदेश मंत्री होंगे.


नारायण प्रसाद सऊद नेपाली कांग्रेस की सेंट्रल कमेटी के मेंबर रहे हैं और 2014 में वह सुशील कोईराला की सरकार में सिंचाई मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं, पिछले डेढ़ महीने से वह प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार के विदेश मामलों का जिम्मा संभाल रहे थे. अब प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने उन्हें नेपाल का विदेश मंत्री बनाने की तैयारी कर ली है.


'द काठमांडू पोस्ट' के मुताबिक, सत्ताधारी पार्टी में विवादों के चलते अब भी कैबिनेट के कई मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है. हालांकि, चूंकि विदेश मंत्री की नियुक्ति जरूरी थी तो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा प्रचंड की ओर से नियुक्त किए जाने वाले नारायण प्रसाद के नाम पर सहमत हो गए हैं.




देउबा और प्रचंड के बीच हुई बात और रास्ता हुआ साफ!


खबरें हैं कि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच 16 अप्रैल को एक बैठक हुई, जिसमें नारायण प्रसाद को नया विदेश मंत्री नियुक्त करने पर सहमति बनी. विगत 31 मार्च को शेर बहादुर देउबा की पार्टी-नेपाली कांग्रेस से कैबिनेट में सिर्फ 4 नेताओं को मंत्री नियुक्त किया गया था.


वहीं, अब सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टियों के बीच हुए समझौते के अनुसार कैबिनेट में नेपाली कांग्रेस के 8 मंत्रियों को जगह दी जाएगी. इस तरह शेर बहादुर देउबा और  प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपने मतभेद भुलाकर नेपाल को एक स्थिर सरकार देने की कोशिश में जुटे हैं. 


यहां कई महीने से अंतर्कलह मची है


गौरतलब हो कि जबसे नई सरकार बनी है, तब से ही नेपाल में सियासी कलह मची हुई है. क्योंकि, किसी भी दल के पास बहुमत नहीं है और जो सरकार अभी है वो कई अन्य दलों के सहयोग से सत्ता में है.


यह भी पढ़ें: Nepal Govt Crisis: खतरे में आ गई जोड़-तोड़ से बनाई गई नेपाल की चीन समर्थक प्रचंड सरकार, गठबंधन से अलग हुई RSP, मंत्रियों ने दिए इस्तीफे