Nepal Print New Bank Notes : सीमा विवाद को लेकर नेपाल और भारत के साथ तनातनी लगातार जारी है. पिछले दिनों नेपाल ने नोट पर नया नक्शा छापने को मंजूरी दी थी, जिसमें कई इलाके भारत के दिखाए गए थे. अब खबर है कि नेपाल ने इन नोटों को छापना शुरू कर दिया है. नेपाल खबर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल का केंद्रीय बैंक अपडेट नक्शे वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है. इनमें भारत के विवादित इलाके भी छापे जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिलीराम ने इसकी पुष्टि की है. 


एक साल में पूरी हो जाएगी छपाई


प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के बैंक ने नक्शे के साथ नोट छापने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है. नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा शामिल हैं, इन इलाकों पर भारत अपना कब्जा बताता है, जबकि नेपाल इसे अपने इलाके बता रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक नोटों की छपाई 6 महीने से एक साल में पूरी हो जाएगी. बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 3 मई को इसे मंजूरी दी थी, जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी.


100 रुपये के नोट पर छपेगा भारत का नक्शा
रिपोर्ट में दिलीराम ने दावा किया कि टेंडर के बाद छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई. नेपाली नोट इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अन्य देशों में छापे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक 100 रुपये का नोट छापेगा. हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया कि नए नक्शे वाले कितने नोट बाजार में आएंगे. हालांकि, 100 रुपये के नोट के बाद बैंक जरूरत के हिसाब से नए नक्शे के साथ और भी नोट छापता रहेगा. वहीं, भारत लगातार कहता आ रहा है कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके हिस्से हैं. इसको लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने भी आपत्ति जताई थी. 


ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में भारत के खिलाफ साजिश रच रहा चीन, जमात-ए-इस्लामी पार्टी से मिले चीनी राजदूत