Kami Rita Sherpa Mount Everest Record: नेपाल के एक पर्वतारोही ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रिकॉर्ड बनाने वाले नेपाली पर्वतारोही का नाम कामी रीता शेरपा है. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 27वीं बार पहुंचने का कीर्तिमान स्थापित किया है. कामी रीता ने ये कारनामा बुधवार (17 मई) को कर दिखाया है. इस तरह शेरपा ने सबसे अधिक बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.


कामी रीता शेरपा बुधवार की सुबह एक वियतनामी अभियान दल का मार्गदर्शन करते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर सफलतापूर्वक पहुंचे. इस बात की जानकारी अभियान के आयोजक सेवन समिट ट्रैक्स के मिगमा शेरपा दी. मालूम हो कि अभी रविवार (4 मई) को ही एक पर्वतारोही ने 26वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर चढ़ाई कर रिकॉर्ड बनाया था. इसे महज दो दिन बाद ही कामी रीता शेरपा ने तोड़ डाला.


2018 में ही बना डाला था रिकॉर्ड


बताते चलें कि 53 वर्षीय कामी रीता शेरपा ने 2018 में ही 22 वीं बार एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर ली थी, तब से उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन रविवार को एक और पर्वतारोही पासंग दावा शेरपा (46) ने 26वीं बार चोटी पर पहुंचकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. 


द एवरेस्ट मैन के नाम से मशहूर है कामी रीता शेरपा


कामी रीता शेरपा के इन रिकॉर्ड की वजह से ही उन्हें द एवरेस्ट मैन के नाम से जाना जाता है. इनका जन्म 1970 में थामे गांव में हुआ था. हिमालय का ये गांव में सफल पर्वतारोहियों को देने के लिए मशहूर है. कामी रीता का पूरा जीवन पड़ाहों पर ही बीता है. उन्हें माउंटेनियर गाइड के रूप में काम करते हुए करीब दो दशकों से अधिक हो गए. कामी रीता शेरपा ने एक कामर्शियल अभियान के लिए काम करते हुए पहली बार 1994 में 8,848-मीटर शिखर पर चढ़ाई की थी. 


ये भी पढ़ें: Amnesty Report: 2022 में 53% बढ़े फांसी दिए जाने के मामले, जानें भारत और पाकिस्तान का हाल