Kami Rita Breaks His Own Record: नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़ाई कर एक नया कीर्तिमान बनाया है. कामी रीता ने 26वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने रविवार को कहा कि नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 26वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह कर अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 52 वर्षीय कामी रीता शेरपा ने शनिवार को पारंपरिक दक्षिणपूर्व रिज मार्ग के साथ 10 अन्य शेरपा पर्वतारोहियों के साथ 8,848.86 मीटर (29,031.69-फुट) पहाड़ पर चढ़ाई की.


26वीं बार फतह किया माउंट एवरेस्ट


काठमांडू में पर्यटन विभाग के महानिदेशक तारानाथ अधिकारी ने कहा कि कामी रीता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और चढ़ाई में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. कामी रीता (Kami Rita) की पत्नी जंगमू ने कहा कि वो अपने पति की उपल्बिध से खुश हैं. कामी रीता द्वारा उपयोग किए जाने वाले चढ़ाई मार्ग का नेतृत्व 1953 में न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के शेरपा तेनजिंग नोर्गे ने किया था और यह सबसे लोकप्रिय बना हुआ है. इस साल नेपाल ने एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए 316 परमिट जारी किए हैं, जो कि मई तक चलता है, जबकि पिछले साल यह 408 था, जो अब तक का सबसे अधिक है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: रूसी वॉरशिप का डूबना मॉस्को के लिए बड़ा झटका, क्या इसके पीछे है अमेरिका? इसलिए उठा ये सवाल


माउंट एवरेस्ट आधार शिविर तक चढ़ाई के दौरान डॉक्टर की मौत


उधर, मुंबई निवासी 52 वर्षीय एक महिला डॉक्टर की नेपाल में माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर तक चढ़ाई करने के दौरान मौत हो गयी. परिवार के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोरेगांव में रहने वाली डॉ. प्रदन्या सामंत का नेपाल में एवरेस्ट आधार शिवर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कोई दुर्घटना नहीं हुई. परिवार के सदस्य ने कहा कि आज देर रात एक विमान से शव यहां लाया जाएगा. अंतिम संस्कार सोमवार को गोरेगांव स्थित शिवधाम शवदाहगृह में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: समुद्र के किनारे दौड़ते ‘बेबी डायनासोर’ ने इंटरनेट यूजर्स को किया हैरान, क्या है इसका सच?